Pension News: बुजुर्गों और दिव्यांगों को बड़ी राहत, अब हर महीने 3500 रुपये पेंशन मिलेगी
Odisha News ओडिशा में सरकार की ओर से बुजुर्गों और दिव्यांगों को बड़ी राहत दी गई है। इसके तहत उन्हें अब हर महीने पैंतीस सौ रुपये मिलेंगे। सरकार ने यह फ ...और पढ़ें

संवाद सूत्र, झारसुगुड़ा। ओडिशा सरकार ने राज्य के वृद्धजनों और गंभीर रूप से दिव्यांग नागरिकों के लिए बड़ी राहत की घोषणा की है। सरकार ने उनकी मासिक पेंशन राशि बढ़ाकर 3500 रुपये कर दी है। यह नई पेंशन दर जनवरी 2025 से लागू मानी जाएगी और जून 2025 तक सभी पात्र लाभार्थियों को इसका लाभ मिलना शुरू हो जाएगा।
सामाजिक सुरक्षा एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग की निदेशक और आईएएस नियति पटनायक ने सभी जिला सामाजिक सुरक्षा अधिकारियों को पत्र जारी कर निर्देश दिया है।
इसमें उन्होंने कहा है कि 80 वर्ष या उससे अधिक आयु वाले वृद्धजन और 80 प्रतिशत या उससे अधिक दिव्यांगता वाले पात्र लाभार्थियों की सूची तैयार कर शीघ्र विभाग को भेजी जाए।
जिलापालों को निर्देश
इस पत्र की एक प्रति राज्य के सभी जिलापालों को भी सूचनार्थ भेजी गई है ताकि वे जिला स्तर पर समुचित समन्वय कर इस आदेश के क्रियान्वयन में सहयोग कर सकें। पात्र लाभार्थियों की सूची परिशिष्ट-अ के अनुसार तैयार कर अनुमोदन हेतु विभाग को भेजना अनिवार्य किया गया है।
सम्मानजनक जीवन के लिए सहायता
सरकार का मानना है कि यह पेंशन वृद्धजनों और दिव्यांगों को सम्मानपूर्वक जीवन यापन में सहायता प्रदान करेगी। पेंशन वृद्धि का सीधा लाभ समाज के सबसे जरूरतमंद वर्ग को मिलेगा। यह निर्णय राज्य सरकार की जनकल्याणकारी प्रतिबद्धता का प्रतीक है।
समाजसेवियों ने जताया स्वागत
इस कदम का सामाजिक संगठनों, समाजसेवियों और जनप्रतिनिधियों ने स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि यह पहल राज्य में सामाजिक सुरक्षा को और मजबूत करेगी तथा जरूरतमंदों को राहत प्रदान करेगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।