Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सेमीकंडक्टर निर्माण ने ओडिशा ने किया कमाल, PM मोदी को सौंपी गईं तीन स्वदेशी चिप

    Updated: Wed, 03 Sep 2025 02:46 PM (IST)

    ओडिशा ने भारत की सेमीकंडक्टर यात्रा में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने पीएम मोदी को ओडिशा में विकसित तीन स्वदेशी चिप्स भेंट किए जिनमें एनआईटी राउरकेला और पीएमईसी बरहमपुर का योगदान है। मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने इस उपलब्धि पर गर्व जताया। केंद्र सरकार ने ओडिशा में दो सेमीकंडक्टर प्रोजेक्ट्स को मंजूरी दी है।

    Hero Image
    अश्विनी वैष्णव ने पीएम मोदी को भेंट की तीन स्वदेशी चिप्स

    जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर। भारत की सेमीकंडक्टर यात्रा में ओडिशा ने सुनहरा अध्याय जोड़ा है। मंगलवार को नई दिल्ली में आयोजित सेमिकॉन इंडिया 2025 में केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ओडिशा में विकसित तीन स्वदेशी चिप्स भेंट की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तीन चिप्स में से दो एनआईटी राउरकेला ने विकसित किए, जबकि एक पारला महाराजा इंजीनियरिंग कॉलेज (पीएमईसी), बरहमपुर ने तैयार किया है। ये सभी चिप्स भारतीय विशेषज्ञता और पूरी तरह स्वदेशी तकनीक पर आधारित हैं।

    ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने इस सफलता पर प्रतिक्रिया देते हुए एक्स पर लिखा, "ओडिशा के लिए गौरव का क्षण! पीएमईसी ब्रह्मपुर द्वारा हाई परफॉरमेंस मल्टिप्लायर IC-C2S0061 का विकास, भारत के पहले स्वदेशी चिप्स का हिस्सा बनकर सेमीकंडक्टर क्षेत्र में एक अहम मील का पत्थर है।"

    ओडिशा को मिलेंगे दो सेमीकंडक्टर प्रोजेक्ट

    गौरतलब है कि पिछले महीने केंद्र सरकार ने ओडिशा, आंध्र प्रदेश और पंजाब में चार नए सेमीकंडक्टर प्रोजेक्ट्स को मंजूरी दी थी। इनमें से दो प्रोजेक्ट ओडिशा में स्थापित होंगे। आंध्र प्रदेश और पंजाब में एक-एक प्रोजेक्ट लगेगा। विशेषज्ञों का मानना है कि यह पहल भारत को आत्मनिर्भर सेमीकंडक्टर उत्पादन की दिशा में मजबूती से आगे ले जाएगी।

    • कुल चार प्रोजेक्ट्स पर निवेश : 4,594 करोड़ रुपए
    • ओडिशा की दो इकाइयों में निवेश : 2,066 करोड़
    • आंध्र प्रदेश : एक इकाई
    • पंजाब : एक इकाई

    comedy show banner
    comedy show banner