Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ओडिशा में अब एक क्लिक पर उपलब्ध होगी बस और बोटिंग सेवा, इस ऐप से प्राप्त कर सकेंगे डिजिटल टिकट

    Updated: Tue, 02 Sep 2025 01:58 AM (IST)

    गृह निर्माण एवं नगरीय विकास विभाग ने ओडिशा यात्री ऐप को और सुविधाजनक बनाया है। अब इस ऐप से आम बस के साथ चिलिका झील में बोटिंग की टिकट भी खरीदी जा सकेगी। पर्यटकों के सफर को सुखद बनाने के लिए यह सुविधा जोड़ी गई है। यात्री ऐप से टिकट बुक कर सुरक्षित यात्रा कर सकते हैं। यह ऐप एंड्रॉयड पर उपलब्ध है जल्द ही iOS पर भी मिलेगा।

    Hero Image
    ओडिशा में अब बस सेवा और बोटिंग महज एक क्लिक पर हो जाएगी उपलब्ध। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर। गृह निर्माण एवं नगरीय विकास विभाग ने ‘ओडिशा यात्री ऐप’ को और अधिक सुविधाजनक बना दिया है। अब इस ऐप के जरिये राज्य सरकार की ‘आम बस’ सेवा की टिकट के साथ-साथ सातपड़ा में चिलिका झील बोटिंग की टिकट भी खरीदी जा सकेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पर्यटकों और यात्रियों के सफर को और सुखद व आसान बनाने के उद्देश्य से यह नई सुविधा जोड़ी गई है। यात्री अब ऐप से सीधे किसी भी आम बस की टिकट बुक कर सुरक्षित और आरामदायक यात्रा कर पाएंगे।

    इसी तरह चिलिका घूमने आने वाले पर्यटक भी सातपड़ा पहुंचने से पहले ही ऐप के जरिये बोटिंग टिकट बुक कर डिजिटल टिकट प्राप्त कर सकेंगे। बोटिंग शुरू होने से पहले इस टिकट की जांच कर पर्यटकों को यात्रा की अनुमति दी जाएगी।

    फिलहाल यह ऐप सभी एंड्रॉयड प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है जबकि जल्द ही यह आईओएस यूजर्स के लिए भी उपलब्ध होगा। विभाग का कहना है कि यात्रियों की राय को ध्यान में रखते हुए टिकट बुकिंग सिस्टम में समय-समय पर जरूरी सुधार भी किए जाएंगे।

    गृह निर्माण एवं नगरीय विकास विभाग की प्रमुख सचिव ऊषा पाढ़ी ने कहा कि ओडिशा यात्री सिर्फ एक डिजिटल सेवा नहीं, बल्कि यात्रियों को सार्वभौमिक, तकनीक-आधारित और त्रुटिरहित सुविधा देने का संकल्प है। इस डिजिटल प्लेटफॉर्म से अब बस सेवा और बोटिंग महज एक क्लिक पर उपलब्ध हो जाएगी।

    comedy show banner