Odisha Weather Update: ओडिशा में 4 दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट, नदियों में बाढ़ का खतरा
ओडिशा में मौसम विभाग ने 26 सितंबर से भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। 27 और 28 तारीख को पूरे राज्य में भारी से अत्यधिक बारिश की आशंका है जिससे नदियों का जलस्तर बढ़ सकता है। उत्तर बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव क्षेत्र बनने की संभावना है जो ओडिशा तट से टकराएगा।

जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर। ओडिशा में एक बार फिर भारी बारिश दस्तक देने वाली है।मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि 26 सितंबर से मौसम का मिजाज बदल जाएगा और 29 तक कई जिलों में झमाझम बारिश हो सकती है।
खासतौर पर 27 और 28 तारीख को पूरे राज्य में भारी से अत्यधिक बारिश होने की आशंका जताई गई है।
लगातार बारिश से उत्तर ओडिशा की नदियों का जलस्तर खतरनाक स्तर तक पहुंच सकता है।महानदी जलग्रहण क्षेत्र में भी अधिक पानी गिरने की संभावना है। मौसम विभाग की ओर से पखवाड़े का पूर्वानुमान जारी किया गया है।
मौसम मॉडल के अनुसार, 23 तारीख को उत्तर बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव क्षेत्र बनने की संभावना है।इसके बाद 26 को उत्तर-पूर्व बंगाल की खाड़ी में एक और निम्न दबाव बनेगा।यह 27 को अवदाब का रूप लेकर उत्तर-पश्चिम खाड़ी में सक्रिय होगा और ओडिशा तट से टकराएगा।
30 तारीख तक दक्षिण चीन सागर से आया एक तूफान का अवशेष भी बंगाल की खाड़ी में सक्रिय हो सकता है।
कृषि मौसम विशेषज्ञ डॉ. सुरेंद्रनाथ पशुपालक ने पहले ही चेतावनी देते हुए कहा था कि 25/26 को निम्न दबाव बनेगा और इसके प्रभाव से 26 से राज्य में मौसम बदल जाएगा। 27 और 28 को ओडिशा के ज्यादातर इलाकों में भारी बारिश होगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।