Cyclone Update: ओडिशा में चक्रवात का खतरा है या नहीं? IMD ने सब कर दिया क्लीयर
ओडिशा में चक्रवात का कोई खतरा नहीं है आईएमडी ने स्पष्ट किया है। कुछ मीडिया संगठन फर्जी खबरें फैला रहे हैं। पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी में 27 मई तक कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है जिससे 27 से 31 मई तक बारिश हो सकती है। भुवनेश्वर स्थित मौसम विज्ञान केंद्र ने भारी बारिश का अनुमान जताया है। अगले सात दिनों तक प्रदेश में कालबैसाखी का असर बना रहेगा।

जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर। ओडिशा में चक्रवात का कोई खतरा नहीं है, आईएमडी ने संभावित चक्रवात के बारे में कोई अनुमान नहीं लगाया है।
कुछ मीडिया संगठन ओडिशा में चक्रवात आने की फर्जी खबरें फैला रहे हैं। इस संदर्भ में आईएमडी ने स्पष्टीकरण जारी करते हुए स्पष्ट किया है कि यह खबर निराधार है और केवल अफवाह है।
इस बीच, पश्चिम-मध्य और उससे सटे उत्तरी बंगाल की खाड़ी में 27 मई तक कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है। यह निम्न दबाव अगले दो दिनों में और तेज होगा।
इसके प्रभाव के कारण 27 मई से 31 मई तक प्रदेश में विभिन्न स्थानों पर बारिश होने की संभावना है। यहां भुवनेश्वर स्थित क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र ने कुछ स्थानों पर भारी बारिश का अनुमान जताया है।
इसके बाद अगले सात दिनों तक पूरे प्रदेश में कालबैसाखी का असर बना रहेगा। गरज के साथ बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है।
गौरतलब है कि कम दबाव के प्रभाव से प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में वर्षा हो रही है। कुछ जगहों पर तेज हवा एवं बिजली की गड़गड़ाहट के साथ वर्षा जारी है।
खासकर राजधानी भुवनेश्वर में आज सुबह से लेकर शाम तक आसमान बादलों से ढका रहा और रूक-रूककर रिमझिम वर्षा हुई है।
मौसम की इस स्थिति को देखने के बाद लोगों में भी चक्रवात को लेकर शंका-आशंका जारी रहने से मौसम विभाग ने आज स्पष्ट किया है प्रदेश में चक्रवात कोई खतरा फिलहाल नहीं है। हालांकि, तेज हवा के साथ राज्य के विभिन्न जिलों में वर्षा होगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।