सितंबर में ओडिशा में होगी सामान्य वर्षा; सुंदरगढ़, मयूरभंज और बालेश्वर में होगी बारिश
भारतीय मौसम विभाग के अनुसार ओडिशा में सितंबर में सामान्य बारिश की संभावना है लेकिन तटीय जिलों में कम बारिश हो सकती है। बंगाल की खाड़ी में चक्रवाती परिसंचरण के कारण दक्षिण ओडिशा और आंध्र तट पर निम्न दबाव बनने की संभावना है जिससे कुछ क्षेत्रों में बारिश हो सकती है।

जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने अनुमान जताया है कि सितंबर महीने में ओडिशा में बारिश सामान्य रहेगी।
हालांकि, तटीय जिलों बालेश्वर, भद्रक, केंद्रापड़ा, जगतसिंहपुर, जाजपुर, कटक, पुरी और खुर्दा में सामान्य से कम बारिश होने की संभावना है। विभाग ने बताया कि मानसून सीजन के अंत तक न्यूट्रल एल नीनो साउदर्न ऑसिलेशन (ईएनएसओ) सक्रिय रहेगा।
वरिष्ठ कृषि मौसम वैज्ञानिक प्रोफेसर सुरेंद्रनाथ पशुपालक ने बताया कि रविवार को बंगाल की खाड़ी में चक्रवाती परिसंचरण बना है, जो मंगलवार तक निम्न दबाव में तब्दील हो सकता है।
यह तीन दिन तक दक्षिण ओडिशा और आंध्र तट पर केंद्रित रहेगा। 4 सितंबर को यह कमजोर पड़ जाएगा और 5 व 6 सितंबर को ओडिशा तट के पास पहुंचेगा।
कुछ हिस्सों में बारिश की संभावना
3 सितंबर तक कोरापुट, मलकानगिरी और नवरंगपुर में 15 से 25 मिमी तक बारिश हो सकती है। संबलपुर से कालाहांडी तक 15 मिमी और अन्य जगहों पर 10 से 15 मिमी बारिश होने का अनुमान है।सुंदरगढ़, मयूरभंज और बालेश्वर के कुछ हिस्सों में भी बारिश की संभावना है।
4 सितंबर को राज्य के कुछ हिस्सों में छिटपुट वर्षा होगी। 5 तारीख को तटीय ओडिशा के अलावा ढेंकानाल, देवगढ़, झारसुगुड़ा और सुंदरगढ़ में हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है। 6 तारीख को विभिन्न जिलों में हल्की बारिश होगी, जबकि 7 तारीख से वर्षा में कमी आ जाएगी।
वैज्ञानिकों ने किसानों को सलाह दी है कि इस समय धान की फसल में यूरिया की टॉप ड्रेसिंग अवश्य करें। बारिश होने पर खेतों में मेड़ बांधकर पानी रोकना चाहिए, ताकि फसल को अधिक लाभ मिल सके।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।