Odisha News: ओडिशा में बारिश से प्रभावित किसानों के लिए सरकार ने किया बड़ा एलान, जल्द मिलेगा मुआवजा
बंगाल की खाड़ी में बना डिप्रेशन कमजोर होने से ओडिशा में अगले सप्ताह तक भारी बारिश की संभावना कम है। कुछ तटीय और दक्षिणी जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। सरकार ने बेमौसम बारिश से प्रभावित किसानों को जल्द मुआवजा देने का आश्वासन दिया है और नुकसान का आकलन किया जा रहा है ताकि प्रभावित लोगों को राहत मिल सके।

जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर। इस माह 27 मई से 30 मई के बीच कम दबाव के कारण हुई बेमौसम बारिश से राज्य के विभिन्न हिस्सों में फसलों और घरों को हुए नुकसान का आकलन करने के लिए राज्य विशेष राहत आयुक्त के कार्यालय में समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
बैठक में उप मुख्यमंत्री कनक वर्धन सिंह देव, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री सुरेश पुजारी, खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता कल्याण मंत्री कृष्ण चन्द्र पात्र, विशेष राहत आयुक्त देवरंजन कुमार सिंह, कृषि एवं किसान सशक्तिकरण विभाग के प्रधान सचिव डॉ. अरविंद कुमार पाढ़ी, कुलपति, ओडिशा कृषि और अर्थशास्त्र विश्वविद्यालय प्रभात कुमार राउल सहित विभिन्न जिलों के जिला कलेक्टरों ने बैठक में भाग लिया और नुकसान और मुआवजे पर चर्चा की।
बैठक के प्रारंभ में भारत मौसम विज्ञान केन्द्र की क्षेत्रीय शाखा निदेशक मनोरमा मोहंती ने आगामी दिनों में प्रदेश में वर्तमान निम्न दबाव की स्थिति और मौसम की स्थिति के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
प्राप्त आंकड़ों के अनुसार, 27 मई से 30 मई के बीच राज्य में औसतन 41.9 मिमी बारिश हुई, जबकि केंद्रापड़ा, कालाहांडी, जगतसिंहपुर, कंधमाल, नवरंगपुर, भद्रक, सुवर्णपुर और रायगढ़ के आठ जिलों में 50 मिमी से अधिक बारिश हुई। इसी तरह, 22 अन्य जिलों में 10 से 50 मिमी के बीच वर्षा दर्ज की गई।
इस अवसर पर मंत्री ने कहा कि राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग, कृषि एवं किसान सशक्तिकरण विभाग संयुक्त रूप से नुकसान का सर्वेक्षण कर रहा है। जबकि सरकार ने राज्य में गैर-मानसून अवधि के दौरान अनियमित वर्षा को प्राकृतिक आपदा घोषित किया है।
हर किसान और बारिश से क्षतिग्रस्त हुए लोगों को मुआवजा दिया जाना चाहिए। सरकार सावधान है कि कोई भी मुआवजे से वंचित न रहे। मंत्री ने कहा कि जिला कलेक्टरों द्वारा जल्द ही नुकसान की रिपोर्ट सौंपे जाने के बाद सरकार इस संबंध में तत्काल कदम उठाएगी।
अगले सप्ताह तक प्रदेश में नहीं होगी ज्यादा बारिश
बंगाल की खाड़ी बना डिप्रेशन अगले कमजोर हो गया है। उत्तरी बांग्लादेश और उससे सटे मेघालय में दबाव का क्षेत्र अगले 12 घंटों के दौरान कमजोर होकर एक अच्छी तरह से चिह्नित अवसाद में बदलने की संभावना है। ऐसे में मौसम विभाग ने अगले सप्ताह तक प्रदेश में ज्यादा बारिश नहीं होने का अनुमान जताया है।
मौसम विभाग ने कहा है कि रविवार को तटीय ओडिशा, मयूरभंज और केंदुझर में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। सोमवार को कोरापुट, मालकानगिरी, रायगढ़ और गजपति में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है।
मौसम विभाग के अनुसार तीन, चार और पांच जून को मालकानगिरी, कोरापुट सहित दक्षिण ओडिशा में कुछ स्थानों पर बारिश की संभावना है। मानसून भवानीपटना और पुरी को पार कर चुका है। बरगढ़ जिले में शुक्रवार को 35.4 मिमी बारिश हुई। बलांगीर में 26.5 मिमी और चांदबाली में 26.8 मिमी बारिश दर्ज की गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।