Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ओडिशा विजिलेंस की छापेमारी में वन रेंजर के ठिकानों से 67 लाख बरामद, बहुमंजिला इमारतें, प्लॉट, नकदी और सोना का खुलास

    By SHESH NATH RAIEdited By: Nishant Bharti
    Updated: Sat, 20 Dec 2025 07:21 PM (IST)

    ओडिशा विजिलेंस की छापेमारी में एक वन रेंजर के ठिकानों पर करोड़ों की संपत्ति का खुलासा हुआ है। भुवनेश्वर में हुई इस छापेमारी में 67 लाख रुपये नकद, बहुमं ...और पढ़ें

    Hero Image

    विजिलेंस का छापा

    जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर। ओडिशा विजिलेंस ने आय से अधिक संपत्ति के मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए जगतसिंहपुर जिले के राहामा में तैनात वन रेंजर राजेंद्र कुमार सामंतराय के ठिकानों पर छापेमारी की। इस दौरान बैंक और डाकघर में जमा करीब 67 लाख, बहुमंजिला इमारत, प्लॉट, नकदी और सोने के आभूषण का खुलासा हुआ है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विजिलेंस सूत्रों के अनुसार, जांच में जगतसिंहपुर शहर में दो प्लॉट और कटक के बाहरी इलाके में एक प्लॉट का पता चला है।इसके अलावा जगतसिंहपुर में तीन मंजिला एक भवन और दो मंजिला एक अन्य इमारत भी सामंतराय के स्वामित्व में पाई गई है। 

    छापेमारी के दौरान उनके आवास से 3.5 लाख रुपया नकद और करीब 200 ग्राम सोने के आभूषण बरामद किए गए।इसके साथ ही एक चार पहिया और दो दोपहिया वाहन भी जब्त किए गए हैं।

    चार ठिकानों पर एक साथ कार्रवाई

    विजिलेंस टीम ने सामंतराय से जुड़े चार स्थानों पर एक साथ छापेमारी की। इनमें जगतसिंहपुर सदर थाना क्षेत्र के चटारा स्थित उनका आवास, सरकारी कार्यालय और अन्य संबंधित परिसर शामिल हैं।

    जांच के दायरे को बढ़ाते हुए विजिलेंस अधिकारियों ने तिर्तोल थाना क्षेत्र के सामंतरापुर गांव स्थित पैतृक घर पर भी तलाशी ली। यहां से कई आपत्तिजनक दस्तावेज, बैंक पासबुक, नकदी और सोने के आभूषण जब्त किए जाने की सूचना है।

    जांच जारी, होगी कानूनी कार्रवाई

    विजिलेंस अधिकारियों ने बताया कि यह कार्रवाई ज्ञात आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के आरोपों की जांच का हिस्सा है।फिलहाल जब्त किए गए वित्तीय दस्तावेजों और रिकॉर्ड की गहन जांच की जा रही है।

    नकदी, जमा राशि और अचल संपत्तियों की भारी बरामदगी से आरोपी अधिकारी के वित्तीय लेन-देन पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।जांच पूरी होने के बाद कानून के तहत आगे की कार्रवाई की जाएगी।