ओडिशा में सिंचाई विभाग के इंजीनियर के आठ ठिकानों पर छापा, आय से अधिक संपत्ति मामले में हुई कार्रवाई
ओडिशा सतर्कता विभाग ने आय से अधिक संपत्ति के मामले में अनुगुल सिंचाई विभाग के अधीक्षण अभियंता सुरेंद्र बेहरा के आठ ठिकानों पर छापेमारी की। भुवनेश्वर राउरकेला सुंदरगढ़ अनुगुल और गंजाम स्थित ठिकानों पर एक साथ तलाशी ली जा रही है। सतर्कता विभाग के अधिकारियों द्वारा विशेष न्यायाधीश सतर्कता सुंदरगढ़ द्वारा जारी तलाशी वारंट के आधार पर यह कार्रवाई की जा रही है।

जागरण संवाददाता, राउरकेला। आय से अधिक संपत्ति के मामले में ओडिशा सतर्कता विभाग ने अनुगुल सिंचाई विभाग के अधीक्षण अभियंता सुरेंद्र बेहरा के आठ ठिकानों पर सोमवार की सुबह से एक साथ छापेमारी शुरू की है।
ओडिशा सतर्कता विभाग ने सुरेन्द्र बेहरा, अधीक्षण अभियंता, सिंचाई विभाग, अंगुल से जुड़े 8 ठिकानों पर छापेमारी शुरू की।
विशेष न्यायाधीश सतर्कता सुंदरगढ़ द्वारा जारी तलाशी वारंट के आधार पर ओडिशा सतर्कता विभाग द्वारा 3 उप पुलिस अधीक्षकों, 10 निरीक्षकों, 4 सहायक उप निरीक्षकों और अन्य सहायक कर्मचारियों के नेतृत्व में उनके भुवनेश्वर, राउरकेला, सुंदरगढ़, अनुगुल, गंजाम स्थित 8 ठिकानों पर एक साथ घरों की तलाशी ली जा रही है।
सुंदरगढ़ शहर में स्थित उके तिमंजिला इमारत, राउरकेला के छेंड गोपबंधु नगर स्थित मकान संख्या एम/20 स्थित दो मंजिला इमारत, भुवनेश्वर के घाटिकिया फेज तीन ऑरोविला-1 स्थित फ्लैट संख्या 403, 402 में छापेमारी की जा रही है।
वहीं, गंजाम के पुरुषोत्तमपुर थाना क्षेत्र के रांझली गांव स्थित पैतृक घर, गंजाम के बेहेरासाही पुरुषोत्तमपुर के अलादिगांव स्थित ससुराल, अनुगुल के सिंचाई कॉलोनी के 3आरए-1 स्थित सरकारी क्वार्टर तथा अनुगुल स्थित सिंचाई प्रभाग में स्थिति उनके कार्यालय कक्ष में छापेमारी की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।