ओडिशा विजिलेंस के रडार पर रायगड़ा के फॉरेस्ट रेंज ऑफिसर, 9 ठिकानों पर छापेमारी
ओडिशा विजिलेंस ने रायगड़ा जिले के काशीपुर फॉरेस्ट रेंज के फॉरेस्ट रेंज ऑफिसर अनंतराम साहू के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति रखने के आरोपों में 9 ठिकानों पर तलाशी अभियान शुरू किया है। विजिलेंस की टीम ने विशेष न्यायाधीश विजिलेंस जयपुर कोरापुट द्वारा जारी तलाशी वारंट के आधार पर छापेमारी की है। अनंतराम साहू पर ज्ञात आय के स्रोतों से अधिक संपत्ति रखने का आरोप है।

जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर। ओडिशा विजिलेंस ने रायगड़ा जिले के काशीपुर फॉरेस्ट रेंज के फॉरेस्ट रेंज ऑफिसर अनंतराम साहू के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति रखने के आरोपों में 9 ठिकानों पर तलाशी अभियान शुरू किया है।
विजिलेंस की टीम ने विशेष न्यायाधीश, विजिलेंस, जयपुर, कोरापुट द्वारा जारी तलाशी वारंट के आधार पर यह छापेमारी की है। अनंतराम साहू पर ज्ञात आय के स्रोतों से अधिक संपत्ति रखने का आरोप है।
इन तलाशी अभियानों का नेतृत्व 7 डीएसपी, 7 इंस्पेक्टर, 9 एएसआई और अन्य सहायक स्टाफ कर रहे हैं। छापे कंधमाल, गंजाम, नयागढ़ और रायगड़ा जिलों में स्थित निम्नलिखित 9 स्थानों पर चल रहे हैं।
- अनंतराम साहू की पत्नी के नाम पर बना भवन, बालिगुडा, जिला कंधमाल।
- अनंतराम साहू का एक और भवन, बालिगुडा, जिला कंधमाल।
- उनके ससुराल का घर, गांव करडापड़ा, थाना गनिया, जिला नयागढ़।
- अनंतराम साहू का भवन, स्थान स्रणिकेता, थाना दारिंगबाड़ी, जिला कंधमाल।
- अनंतराम साहू का भवन, दारिंगबाड़ी, जिला कंधमाल।
- अनंतराम साहू का भवन, जोगियापल्ली, तहसील कुकुदाखांडी, जिला गंजाम।
- उनके चचेरे भाई का घर, गांव डोमुहानी, थाना भंजानगर, जिला गंजाम।
- अनंतराम साहू का कार्यालय कक्ष, वन रेंज कार्यालय, काशीपुर, जिला रायगड़ा।
- अनंतराम साहू का सरकारी आवासीय क्वार्टर, वन रेंज कार्यालय के पास, काशीपुर, जिला रायगड़ा।
तलाशी अभियान जारी है। आगे की रिपोर्ट आनी बाकी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।