असिस्टेंट इंजीनियर के घर पहुंची विजिलेंस की टीम, बेडरूम में बना रखा था गुप्त तहखाना; 6 लाख बरामद
ओडिशा के बलांगीर जिले में रोड एंड बिल्डिंग सब-डिवीजन के सहायक निर्वाही अभियंता डिलेश्वर माझी के छह ठिकानों पर विजिलेंस की टीम ने तलाशी अभियान चलाया। यह कार्रवाई आय से अधिक संपत्ति की शिकायत मिलने के बाद की गई। संबलपुर बलांगीर और झारसुगुड़ा जिलों में एक साथ कई स्थानों पर तलाशी जारी है जिसमें संबलपुर स्थित उनके आवास से लगभग छह लाख रुपये नकद बरामद हुए।

संवाद सहयोगी, संबलपुर। पश्चिम ओडिशा के बलांगीर जिला के टिटिलागढ़ स्थित रोड एंड बिल्डिंग सब- डिवीजन के सहायक निर्वाही अभियंता डिलेश्वर माझी के छह ठिकानों पर, गुरुवार की सुबह से तलाशी जारी है।
बलांगीर स्पेशल विजिलेंस जज की ओर से जारी सर्च वारंट के साथ संबलपुर विजिलेंस मंडल समेत बलांगीर और झारसुगुड़ा विजिलेंस की टीम संबलपुर, बलांगीर और झारसुगुड़ा जिला के विभिन्न ठिकानों पर तलाशी ले रही है।
विजिलेंस के सूत्र के अनुसार, बलांगीर जिला टिटिलागढ़ आर एंड बी सब-डिवीजन के सहायक निर्वाही अभियंता डिलेश्वर माझी के पास आय से अधिक संपत्ति की शिकायत मिलने के बाद बलांगीर स्पेशल विजिलेंस जज द्वारा जारी सर्च वारंट के बल पर पांच डीएसपी, आठ इंस्पेक्टर, 2 एएसआई और अन्य कर्मचारियों के नेतृत्व में संबलपुर, झारसुगुड़ा और बलांगीर जिलों में उनके छह स्थानों पर तलाशी ली जा रही है।
कहां कहां चल रही है तलाशी
- संबलपुर टाउन के सरला यूनिट-16 में स्थित दोमंजिला भवन।
- झारसुगुड़ा जिला के ब्रजराजनगर यूनिट-II गंडाघोरा मौजा में स्थित दोमंजिला भवन।
- झारसुगुड़ा जिला ब्रजराजनगर मौजा यूनिट-II के नुआडिही में स्थित एक मार्केट कॉम्प्लेक्स।
- झारसुगुड़ा जिला के लहंडाबुड़ में स्थित दो हाउसिंग बोर्ड हाउस।
- बलांगीर जिला के कांटाबांजी स्थित आर एंड बी डिवीजन कार्यालय कक्ष।
- बलांगीर जिला के टिटिलागढ़ स्थित सरकारी क्वार्टर।
इस तलाशी के दौरान, सहायक निर्वाही अभियंता माझी के संबलपुर स्थित सरला के निवास पर उनके बेड में बने गुप्त तहखाने से लगभग छह लाख रुपये नगद बरामद हुए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।