Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Odisha Train Accident: बालेश्वर रेल हादसे में चौंकाने वाली खबर, करंट लगने से चली गईं 40 जानें

    By Jagran NewsEdited By: Mohit Tripathi
    Updated: Tue, 06 Jun 2023 10:04 PM (IST)

    ओडिशा के बालेश्वर में हुए ट्रेन हादसे में अबतक 288 लोगों की जान जा चुकी है जबकि 1100 से अधिक लोग घायल हैं। ट्रेन हादसे की जांच कर रहे एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के मुताबिक इस रेल हादसे में 40 लोगों की मौत सिर्फ करंट लगने के कारण हुई है।

    Hero Image
    बालेश्वर ट्रेन दर्दनाक हादसा: करंट लगने से हुई है 40 लोगों की मौत

    जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर: ओडिशा के बालेश्वर में हुए भीषण ट्रेन हादसे में अबतक 288 लोगों की जान जा चुकी है, जबकि 1100 से अधिक लोग घायल हैं। बालेश्वर में हुए इस दर्दनाक हादसे को लेकर एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। ट्रेन हादसे की जांच कर रहे एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के मुताबिक, इस रेल हादसे में 40 लोगों की मौत सिर्फ करंट लगने के कारण हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानकारी के मुताबिक, पिछले शुक्रवार को हुए इस भीषण हादसे में सबसे पहले कोरोमंडल एक्सप्रेस लूप लाइन पर मालगाड़ी की चपेट में आ गई थी। मालगाड़ी से टकराने के बाद कोरोमंडल एक्सप्रेस के दो डिब्बे दूसरी मुख्य लाइन से फिसल गए और दूसरी तरफ से आ रही यशवंतपुर एक्सप्रेस की चपेट में आ गए।

    शुरुआती जांच के अनुसार, यशवंतपुर-हावड़ा एक्सप्रेस कोरोमंडल एक्सप्रेस के डिब्बों से टकरा गई और बिजली का तार टूटकर डिब्बों पर गिर गया। दुर्घटना के बाद सैकड़ों शव पटरियों और डिब्बों में बिखरे पड़े मिले। इनमें से कई शवों के चीथड़े उड़ गए थे। हालांकि, कुछ शवों की मौत करंट लगने से हुई क्योंकि उन पर चोट के कोई निशान नहीं थे। हादसे में कम से कम 40 लोगों की करंट लगने से मौत हुई है।

    ईस्ट कोस्ट रेलवे के सेवानिवृत्त अधिकारी पूर्ण चंद्र मिश्रा ने कहा कि तेज गति वाले बिजली के तार के ट्रेन डिब्बे के संपर्क में आने के दौरान किसी चीज के संपर्क में आने से यात्रियों की करंट लगने से मौत हुई है।