Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Odisha News: बिनझारपुर के प्रभारी तहसीलदार रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार, 5 लाख रुपये से अधिक नगदी बरामद

    Updated: Sat, 20 Dec 2025 03:43 PM (IST)

    ओडिशा के जाजपुर जिले में, बिंझारपुर के प्रभारी तहसीलदार प्रदीप्त कुमार सेठी को विजिलेंस ने 30,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया। यह गिरफ्तारी ...और पढ़ें

    Hero Image

    बरामद नगदी। (जागरण)

    जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर। जाजपुर जिले के बिंझारपुर के प्रभारी तहसीलदार एवं ओआरएस प्रदीप्त कुमार सेठी को ओडिशा विजिलेंस ने रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।

    विजिलेंस टीम ने उन्हें जमीन के अनुकूल सीमांकन (डिमार्केशन) के एवज में एक पट्टाधारी से 30,000 रुपये की रिश्वत लेते समय पकड़ा।

    विजिलेंस सूत्रों के अनुसार, गिरफ्तारी के बाद आरोपित के ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की गई। इस दौरान 5,06,490 रुपये नगद बरामद कर जब्त किया गया। जब्त नगदी के स्रोतों की जांच की जा रही है।

    ओडिशा विजिलेंस ने इस मामले में कटक विजिलेंस थाना केस संख्या 36, दिनांक 19.12.2025 के तहत भ्रष्टाचार निवारण (संशोधन) अधिनियम, 2018 की धारा 7 में मामला दर्ज किया है।

    विजिलेंस अधिकारियों का कहना है कि भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी और मामले से जुड़े सभी पहलुओं की गहन जांच की जा रही है।

    इस खबर को लगातार अपडेट किया जा रहा है। हम अपने सभी पाठकों को पल-पल की खबरों से अपडेट करते हैं। हम लेटेस्ट और ब्रेकिंग न्यूज को तुरंत ही आप तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। प्रारंभिक रूप से प्राप्त जानकारी के माध्यम से हम इस समाचार को निरंतर अपडेट कर रहे हैं। ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए जागरण के साथ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें