ओडिशा: दिन में विज्ञान पढ़ाता और रात में नकली शराब बनाता! आरोपी शिक्षक को आबकारी विभाग की टीम ने किया गिरफ्तार
Spurious Liquor Factory In Sambalpur नकली विदेशी शराब फैक्ट्री का पर्दाफाश कर आबकारी विभाग ने इस मामले में गिरफ्तार एक आरोपित सरोज बेहेरा के बारे में नया खुलासा किया है। संबलपुर स्थित उत्तरांचल आबकारी मंडल के उपायुक्त राजेंद्र भोतरा ने बताया है कि गिरफ्तार आरोपित सरोज विज्ञान में स्नातक है।