Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    OBC Survey: ओडिशा में शुरू हुआ ओबीसी सर्वेक्षण, बिहार के बाद ऐसा करने वाला दूसरा राज्य बना

    By Jagran NewsEdited By: Jagran News Network
    Updated: Mon, 01 May 2023 03:32 PM (IST)

    Odisha News राज्य के सभी ब्लॉकों और स्थानीय शहरी निकायों में ओबीसी सर्वेक्षण किया जा रहा है। इसके लिए आंगनवाड़ी केंद्रों और विभिन्न पीडीएस आउटलेट्स में केंद्र खोले गए हैं। ओडिशा ओबीसी सर्वेक्षण करने वाला बिहार के बाद दूसरा राज्य है।

    Hero Image
    OBC Survey: ओडिशा में शुरू हुआ ओबीसी सर्वेक्षण।

    भुवनेश्‍वर, एजेंसीः पूरे ओडिशा में अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) का बहुप्रतीक्षित सर्वेक्षण आज 1 मई से शुरू हो गया। ओडिशा राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग द्वारा ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड में सर्वेक्षण किया जा रहा है और यह 27 मई 2023 तक जारी रहेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ओबीसी सर्वेक्षण कराने वाला दूसरा राज्य बना ओडिशा

    ओबीसी सर्वे राज्य के सभी 314 ब्लॉकों और 114 स्थानीय शहरी निकायों में किया जा रहा है। ओडिशा ओबीसी सर्वेक्षण करने वाला बिहार के बाद दूसरा राज्य है।

    समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक एक अधिकारी ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि, सर्वेक्षण में ओडिशा में पिछड़ेपन की सामाजिक और शैक्षणिक स्थितियों का पता लगाने के लिए पिछड़ेपन के विभिन्न संकेतकों जैसे कि व्यवसाय, शैक्षिक योग्यता के साथ-साथ परिवार के सदस्यों ने जहां शिक्षा ली है, उन शैक्षणिक संस्थानों को भी शामिल किया गया जाएगा।

    आंगनवाड़ी और पीडीएस आउटलेट्स में खोले गए केंद्र 

    राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग ने सभी आंगनवाड़ी केंद्रों और विभिन्न पीडीएस आउटलेट्स में केंद्र खोले हैं जहां ओबीसी समाज के लोग अपना विवरण जमा कर सर्वेक्षण में हिस्सा ले सकते हैं। सर्वेक्षण के दौरान राज्य सरकार द्वारा सूचीबद्ध 208 ओबीसी समुदायों की सामाजिक और शैक्षणिक स्थिति का आंकलन किया जाएगा।

    अधिकारी ने कहा कि इस सर्वे में कोई न छूटे यह यह सुनिश्चित करने के लिए एक विशेष अभियान चलाया जाएगा।