Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Odisha News: ओडिशा में स्कूल टॉपर बना दिहाड़ी मजदूर, मुख्यमंत्री ने दिए जांच के निर्देश

    Updated: Sat, 31 May 2025 11:54 AM (IST)

    ओडिशा के एक स्कूल टॉपर के केरल में दिहाड़ी मजदूरी करने की खबर सामने आने के बाद मुख्यमंत्री कार्यालय ने हस्तक्षेप किया है। मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने जांच के आदेश दिए और छात्र को आर्थिक सहायता प्रदान की है। उन्होंने उच्च शिक्षा विभाग को छात्र की शिक्षा में मदद करने और ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए कहा है।

    Hero Image
    प्लस टू आर्ट्स परीक्षा का टॉपर बना दिहाड़ी मजदूर

    जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर। केरल में दिहाड़ी मजदूरी के तौर पर ओडिशा के स्कूल टॉपर के काम करने की खबर सामने आने के बाद मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) ने हस्तक्षेप किया है। मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने रायगढ़ जिला कलेक्टर को घटना की जांच करने का निर्देश दिए हैं। वहीं, मजदूरी करने वाले छात्र को वापस लाने तथा उसके उच्च शिक्षा के लिए कदम उठाने को कहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुख्यमंत्री राहत कोष और रेडक्रास फंड से दिए गए पैसे

    मुख्यमंत्री के निर्देश पर काशीपुर विकासखंड की अदाजोर पंचायत के पोडापदर गांव के छात्र बलभद्र माझी को जिला कलेक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री राहत कोष और रेडक्रास फंड से 30-30 हजार रुपये दिए गए हैं। मुख्यमंत्री ने उच्च शिक्षा विभाग को बलभद्र की उच्च शिक्षा के लिए आवश्यक कदम उठाने और सहायता प्रदान करने का निर्देश दिया।

    उन्होंने बलभद्र के परिवार को उपलब्ध सरकारी योजनाओं के तहत आजीविका सहायता प्रदान करने की भी घोषणा की। मुख्यमंत्री ने उच्च शिक्षा विभाग से इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति रोकने के लिए कदम उठाने को कहा।

    उल्लेखनीय है कि बिषमकटक के मां मरकाम हायर सेकेंडरी स्कूल में पढ़ने वाले बलभद्र ने प्लस टू आर्ट्स की परीक्षा में 517 अंकों के साथ स्कूल में टॉप किया है। परीक्षा समाप्त होने के बाद बलभद्र अपने दोस्तों के साथ परिवार की वित्तीय स्थिति में सुधार हेतु काम करने के लिए केरल चले गए थे।

    परिणाम घोषित होने के बाद परिवार के सदस्यों सहित ग्रामीणों और स्कूल प्रशासन को यह जानकर खुशी हुई कि बलभद्र स्कूल के टॉपर बने हैं, लेकिन परिवार उनकी उच्च शिक्षा को लेकर चिंतित था, क्योंकि बलभद्र केरल में दिहाड़ी मजदूर के तौर पर काम कर रहे थे।

    मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) ने यह जानने के बाद अपनी तत्परता व्यक्त की है कि बलभद्र अपनी आगे की पढ़ाई कैसे पूरी करेंगे। पढ़ाई के लिए वह केरल जाएंगे।