Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Odisha के जाजपुर में दर्दनाक सड़क हादसा, सात लोगों की मौत; सड़क किनारे खड़े ट्रक से वाहन टकराने से हुआ हादसा

    जाजपुर जिले में एनएच-16 पर चंडीखोल नेउलपुर में शनिवार तड़के दर्दनाक सड़क हादसा हो गया जिसमें कम से कम सात लोगों की मौत हो गई है। घटना उस समय हुई जब एक मिनी ट्रक सड़क किनारे खड़े ट्रक से जा टकराया।

    By Jagran NewsEdited By: Yashodhan SharmaUpdated: Sat, 25 Feb 2023 08:52 AM (IST)
    Hero Image
    जाजपुर में खड़े ट्रक को मिनी ट्रक ने मारी टक्कर

    अनुगुल/भुवनेश्वर, संतोष कुमार पांडेय। जाजपुर जिले के नेउलपुर में सेंट्रल बैंक के पास राष्ट्रीय राजमार्ग-16 पर एक सड़क दुर्घटना हुई। इस हादसे में सात लोगों की मौत हो गई है। घटना उस समय हुई जब कोलकाता की ओर से आ रहे एक आयशर ट्रक ने सड़क किनारे खड़े ट्रक को टक्कर मार दी, जिसके चलते 7 लोगों की जान चली गई।हादसे में मारे गए सभी सात लोग पश्चिम बंगाल के चौबीस परगना जिला के रहने वाले थे, जो कि कोलकाता से केकड़े से लदे ट्रक से भुवनेश्वर आ रहे थे। इस दुर्घटना की सूचना मिलते ही चंडीखोल फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और बचाव कार्य आरंभ किया। धर्मशाला पुलिस भी मौके पर पहुंची और दुर्घटना की जांच शुरू कर दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कुछ दिन पहले हुई दुर्घटना में जल गया था ट्रक

    खबरों के अनुसार राष्ट्रीय राजमार्ग 16 पर नेउलपुर में कुछ दिन पहले किसी दुर्घटना में आग लग जाने से एक ट्रक जल गया था, जो सड़क के किनारे खड़ा था। वहीं आज शनिवार को पश्चिम बंगाल से केकड़े को लेकर आ रहे एक आइशर ट्रक ने तड़के उसी खड़े ट्रक को टक्कर मार दी। इस भीषण हादसे के बाद सभी शवों को बड़चना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रखा गया है।

    मृतकों के परिजनों को किया सूचित

    इस मामले में जाजपुर के पुलिस अधीक्षक विनीत अग्रवाल ने बताया कि छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक ने एससीबी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। एसपी ने कहा कि हमने मृतकों के परिवार के सदस्यों को सूचित कर दिया है और वेपश्चिम बंगाल से जाजपुर के रास्ते में हैं। वहीं जाजपुर के जिलाधीश चक्रवर्ती सिंह राठौड़ ने कहा कि सभी मृतक व्यक्ति पश्चिम बंगाल के रहने वाले थे। दमकल कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर शवों को बरामद किया।

    धर्मशाला पुलिस थाने के प्रभारी निरीक्षक राकेश त्रिपाठी ने बताया कि पोल्ट्री सामान (मुर्गियां)लेने के लिए कोलकाता से भुवनेश्वर जा रहा एक मिनी ट्रक शनिवार तड़के कोहरे के कारण एनएच-16 पर नेउलपुर इलाके में खड़े ट्रक से टकरा गया। शवों को जाजपुर जिले के बड़चना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है।