Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Odisha Ration Card: 16 लाख से ज्‍यादा राशनकार्डधारकों का कटेगा नाम, मंत्री ने विधानसभा में बताई वजह

    Updated: Wed, 31 Jul 2024 07:26 PM (IST)

    Odisha News राज्‍य में भाजपा की सरकार बनने के बाद पूर्व की बीजद सरकार के एक-एक किए काम पर कुछ न कुछ एक्‍शन हो रहा है। अब मोहन चरण माझी की सरकार ने अयोग्‍य व फर्जी राशनकार्डधारियों का नाम काटने का निर्णय लिया है। राज्‍य के खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता कल्याण मंत्री कृष्णचंद्र पात्र ने कहा कि 16 लाख 27 हजार 932 अयोग्‍य राशनकार्डधारियों की पहचान की गयी है।

    Hero Image
    विधानसभा में अपनी बात रखते मंत्री कृष्ण चन्द्र पात्र।

    जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर। राज्य के खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता कल्याण मंत्री कृष्णचंद्र पात्र ने कहा है कि पिछली सरकार के दौरान बीजद नेताओं के माध्यम से कई अमीर लोगों को राशन कार्ड दिया गया है।

    बुधवार को विधानसभा के प्रश्नकाल में मंत्री ने बीजद सरकार के खिलाफ ऐसी शिकायत की और कहा कि अब हमारी सरकार अमीर लोगों की पहचान कर उन्हें राशन कार्ड से बाहर कर रही है। अयोग्य लाभुकों को भी राशन कार्ड से बाहर किया जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    किसी भी गरीब का नहीं कटेगा नाम

    अब किसी भी गरीब व्यक्ति का राशन कार्ड नहीं काटा जाएगा और ना ही गरीबों का राशन कार्ड कटने की कोई संभावना है। अपने माता-पिता से अलग रहने वाले परिवार को भी राशन कार्ड देने की व्यवस्था की जाएगी।

    मंत्री ने कहा कि राज्य में अब तक 16 लाख 27 हजार 932 फर्जी राशन कार्डधारियों की पहचान की गयी है। सरकार ने अब आधार आधारित ई-केवाईसी लागू कर दी है, जिससे अयोग्य लाभुकों का नाम स्वत: हट जाएगा। मृत व्‍यक्तियों का नाम भी सूची से हटा दिया गया है।

    दूर-दराज इलाकों में घर जाकर दिया जा रहा राशन

    अब आवेदन करने वालों को जांच कर राशन कार्ड जारी करने की व्यवस्था की जा रही है। कोरापुट जैसे दूर दराज वाले क्षेत्र में जहां लोग दूर जाकर चावल ला रहे हैं, वहां हितधारकों को घर-घर जाकर चावल देने के लिए जिलाधीश को निर्देश दिए जाने की जानकारी मंत्री ने विधानसभा में दी।

    बीजद सरकार पर निशाना साधते हुए मंत्री ने कहा कि पहली की सरकार के समय राशन डीलर सब खाकर खोखला कर दिया है। चुनाव के दौरान वे मतदाताओं में पैसे बांट रहे थे। यदि अब ऐसा करते हुए पकड़े गए तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

    यह भी पढ़ें - 

    IPS Rajesh Pandit: रात में महिला इंस्पेक्टर के क्वार्टर में पहुंच गए DIG साहब, CM तक पहुंची बात हो गया एक्शन

    Odisha Politics : पूर्व CM नवीन पटनायक की BJD को झटका, पार्टी के दिग्गज नेता ने दिया इस्तीफा