Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Odisha Politics: संबलपुर से आठवीं बार भाजपा के उम्मीदवार बने जयनारायण, समर्थकों ने मिठाई बांटकर मनाया जश्‍न

    Updated: Tue, 02 Apr 2024 05:08 PM (IST)

    जयनारायण मिश्र संबलपुर से आठवीं बार भाजपा के उम्मीदवार चुने गए हैं। संबलपुर विधानसभा सीट के लिए भाजपा ने एक बार फिर से उन पर अपना भरोसा जताया। छात्र जीवन से भाजपा में शामिल जयनारायण मिश्र को पहली बार वर्ष 1990 में दलीय उम्मीदवार बनाया गया था। 1990 और 1995 में दुर्गाशंकर पटनायक से हार का सामना करना पड़ा था। 2000 के बाद से अब तक उनका पलड़ा भारी है।

    Hero Image
    मिठाई बांटते जयनारायण मिश्र के समर्थक- फोटो जागरण।

    संवाद सूत्र, संबलपुर। भाजपा के ओडिशा विधानसभा उम्मीदवारों की पहली सूची मंगलवार के दिन जारी होने के बाद कहीं खुशी तो कहीं गम का माहौल देखा जा रहा है। दलीय टिकट पाने की उम्मीद में अपना-अपना शक्ति प्रदर्शन करने वाले नेताओं को सूची में अपना नाम नहीं होने से निराशा देखी जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संबलपुर से आठवीं बार भाजपा के उम्मीदवार जयनारायण

    इधर, संबलपुर विधानसभा सीट के लिए भाजपा ने एक बार फिर से जयनारायण मिश्र पर विश्वास जताते हुए दलीय उम्मीदवार बनाने से उनके समर्थकों में खुशी देखी जा रही है, जबकि अन्य आशायी उम्मीदवार निराश हैं।

    जयनारायण मिश्र का राजनीतिक सफर

    छात्र जीवन से भाजपा में शामिल जयनारायण मिश्र को पहली बार वर्ष 1990 में दलीय उम्मीदवार बनाया गया था, जिसमें उन्हें कांग्रेस पार्टी के दुर्गाशंकर पटनायक से हार का सामना करना पड़ा था।

    वर्ष 1995 के चुनाव में भी कांग्रेस पार्टी के दुर्गाशंकर से जयनारायण को दूसरी बार हार का सामना करना पड़ा, लेकिन वर्ष 2000 के बाद से अब तक भाजपा के जयनारायण का पलड़ा भारी है।

    जयनारायण वर्ष 2000 से लेकर 2009 तक लगातार तीन बार विधायक चुने जाकर हैट्रिक बनाया और बीजद- भाजपा गठबंधन सरकार में मंत्री और सदन में मुख्य सचेतक रहे।

    वर्ष 2014 के चुनाव में जयनारायण को बीजद की डॉ. रासेश्वरी पाणिग्राही से हार का सामना करना पड़ा, लेकिन वर्ष 2019 के चुनाव में उन्होंने बीजद की डॉ.पाणिग्राही को परास्त कर फिर से विधायक बने।

    चुनावी मैदान में जयनारायण का किनसे होगा मुकाबला?

    हाल के कुछ वर्षों में विधायक जयनारायण मिश्र अपनी बीमारी का इलाज कराने संबलपुर से बाहर रहे और इसी दौरान कुछ नेताओं ने अपनी शक्ति बढ़ाने लगे।

    एक महीने पहले वापस संबलपुर लौटे जयनारायण इसकी परवाह किए बगैर अपना काम करते रहे और उनकी लोकप्रियता और योग्यता को देखते हुए भाजपा ने आठवीं बार उन्हें दलीय उम्मीदवार बनाया है।

    अब यह देखना बाकी रहा कि जयनारायण के खिलाफ बीजद और कांग्रेस किसे चुनाव मैदान में उतरती है। इसी के बाद साफ हो सकेगा कि चार बार विधायक चुने गए जयनारायण पांचवीं बार क्या करिश्मा दिखाते हैं।

    ये भी पढ़ें:

    Lok Sabha Election 2024: ओडिशा में कांग्रेस ने खोले पत्ते, लोकसभा की 8 और विधानसभा की 49 सीटों पर उतारे उम्‍मीदवार

    ओडिशा के मशहूर सुपरस्‍टार अनुभव महांति BJD छोड़ BJP में हुए शामिल, कहा- पीएम मोदी के सपने को करूंगा साकार