Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Odisha : अगले साल 14 फरवरी से होगी प्लस टू की वार्षिक परीक्षा, यहां देखें पूरी डेट शीट

    By Jagran News NetworkEdited By: Jagran News Network
    Updated: Thu, 17 Aug 2023 11:31 AM (IST)

    ओडिशा में प्लस टू की वार्षिक परीक्षा अगले साल 14 फरवरी से शुरू होगी। छात्रों को 10 से 25 नवंबर तक फॉर्म भरना होगा। वहीं एडमिट कार्ड दिसंबर में ऑनलाइन के माध्यम से जारी किया जाएगा। इसी तरह उच्च माध्यमिक शिक्षा मंडल ने इस एग्जाम से संबंधित पूरी डेट शीट जारी कर दी है। मई या जून में इस एग्जाम के नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे।

    Hero Image
    एग्जाम की सांकेतिक तस्वीर फोटो साभार- जागरण

    जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर: प्लस टू की वार्षिक परीक्षा अगले साल 14 फरवरी से आयोजित की जाएगी। परीक्षा 13 मार्च तक चलेगी। इस दौरान प्लस टू आर्ट्स, कॉमर्स और साइंस की परीक्षाएं होंगी। उच्च माध्यमिक शिक्षा मंडल ने इस संबंध में वार्षिक कैलेंडर जारी कर दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    परिषद ने पहली बार करीब छह महीने पहले फॉर्म भरने से शुरू होने वाले रिजल्ट और परीक्षाओं के प्रकाशन की जानकारी दी है।

    इस तारीख तक भरना होगा फॉर्म

    परिषद द्वारा जारी 2023-24 के वार्षिक शैक्षणिक कैलेंडर के अनुसार, प्लस टू (नियमित) कक्षाओं के छात्रों को इस साल 10 से 25 नवंबर तक ऑनलाइन फॉर्म भरना होगा।

    इसी तरह पूर्व नियमित छात्रों को इस साल 15 से 30 सितंबर तक फॉर्म भरना होगा। नियमित और पूर्व नियमित दोनों छात्रों के फॉर्म भरने के दस्तावेज 27 से 30 नवंबर तक परिषद में जमा किए जाएंगे।

    दिसंबर में जारी होगा एडमिट कार्ड

    वार्षिक परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 25 दिसंबर को ऑनलाइन जारी किया जाएगा। प्रैक्टिकल परीक्षाएं जनवरी के पहले सप्ताह से और थ्योरी परीक्षाएं 14 फरवरी से 13 मार्च तक आयोजित की जाएंगी।

    परिषद द्वारा जारी वार्षिक शैक्षणिक कैलेंडर के अनुसार, परिणाम अप्रैल के अंतिम सप्ताह या मई के पहले सप्ताह में घोषित किए जाएंगे। उल्लेखनीय है कि परिषद प्लस टू शिक्षण संस्थानों में सितंबर से दिसंबर तक विभिन्न प्रकार के खेलकूद कार्यक्रम संपन्न कराएगी।