त्रिस्तरीय पंचायत में भी चला नवीन का जादू: बीजद की एकतरफा जीत, जानें भाजपा और कांग्रेस का हाल
Odisha Panchayati Election 2022 ओडिशा में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना सम्पन्न हुई। बीजद उम्मीदवार 270 सीट पर भाजपा उम्मीदवार 24 सीट पर तथा 16 ...और पढ़ें

भुवनेश्वर, जागरण संवाददाता। ओडिशा में सम्पन्न हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के बाद आज कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना हुई है। तीन दिन तक चलने वाली मतगणना के तहत आज 315 जिला परिषद जोन में मतगणना हुई है। राज्य के सभी 314 ब्लाक में मतगणना हुई है। इसमें खबर लिखे जाने तक मिले ट्रेंड के मुताबिक पंचायत चुनाव में भी नवीन का जादू चला है। बीजद उम्मीदवार एकतरफा विजयी रही है। खबर लिखे जाने तक बीजद उम्मीदवार 270 सीट पर, भाजपा उम्मीदवार 24 सीट पर तथा 16 सीट पर कांग्रेस एवं 5 सीट पर अन्य उम्मीदवार आगे चल रहे थे। 23 जिले में कांग्रेस का खाता नहीं खुला है जबकि 15 जिले में भाजपा का खाता नहीं खुला है।
जानकारी के मुताबिक प्रत्येक पंचायत के लिए गिनती के लिए एक टेबल की व्यवस्था की गई थी। प्रत्येक टेबल में एक काउंटिंग सुपरवाइजर, दो-दो काउंटिंग असिस्टेंट दायित्व थे। सहायता के लिए एक चतुर्थश्रेणी के कर्मचारी को भी नियोजित किया गया था। पहले दिन 315 जिला परिषद जोन में मतगणना हुई है जबकि रविवार को 307 एवं सोमवार को 229 जिला परिषद जोन केलिए मतगणना होगी। उम्मीदवार एवं उनके प्रतिनिधि की उपस्थिति में मतगणना हुई है। इलेक्शन आफिस में टेबुलेशन के लिए विशेष टेबुल की व्यवस्था की गई थी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।