Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Odisha: काल बैसाखी की चपेट में आई वंदे भारत एक्सप्रेस, लोको पायलट के सामने का शीशा टूटा

    By Jagran NewsEdited By: Mohit Tripathi
    Updated: Sun, 21 May 2023 08:09 PM (IST)

    महज एक दिन पहले यानी कि इसी महीने की 20 तारीख से पुरी से हावड़ा की ओर चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस आज रविवार दोपहर करीब साढ़े चार बजे जाजपुर के पास जाजपुर वैतरणी पुल पर खड़ी हो गई।

    Hero Image
    आधे रास्ते पर रुकी पूरी हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस।

    जागरण संवाददाता, बालेश्वर: महज एक दिन पहले यानी कि इसी महीने की 20 तारीख से पुरी से हावड़ा की ओर चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस आज रविवार दोपहर करीब साढ़े चार बजे जाजपुर के पास जाजपुर वैतरणी पुल पर खड़ी हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानकारी के मुताबिक, काल बैसाखी के चलते तेज हवा के कारण अचानक वंदे भारत एक्सप्रेस के सामने एक पेड़ गिर गया। पेड़ गिरने के कारण लोको पायलट का यानी कि वंदे भारत एक्सप्रेस का सामने का शीशा टूट गया। तेज हवाओं की चपेट में न सिर्फ वंदे भारत एक्सप्रेस आई बल्कि रेलवे लाइन के कई बिजली के खंभे जमींदोज हो गये।

    घटना की सूचना मिलते ही रेलवे के अधिकारी मौके पर जाजपुर बैतरणी पुल पहुंचे, जिसके बाद बिजली के तारों के मरम्मत का काम युद्ध स्तर पर शुरू हुआ। अबतक मिली जानकारी के मुताबिक, करीब साढ़े सात बजे तक मरम्मत का काम पूरा होने के बाद ट्रेन के परिचालन को दोबारा शुरू किया जा सका।