Odisha: काल बैसाखी की चपेट में आई वंदे भारत एक्सप्रेस, लोको पायलट के सामने का शीशा टूटा
महज एक दिन पहले यानी कि इसी महीने की 20 तारीख से पुरी से हावड़ा की ओर चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस आज रविवार दोपहर करीब साढ़े चार बजे जाजपुर के पास जाजपुर वैतरणी पुल पर खड़ी हो गई।

जागरण संवाददाता, बालेश्वर: महज एक दिन पहले यानी कि इसी महीने की 20 तारीख से पुरी से हावड़ा की ओर चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस आज रविवार दोपहर करीब साढ़े चार बजे जाजपुर के पास जाजपुर वैतरणी पुल पर खड़ी हो गई।
जानकारी के मुताबिक, काल बैसाखी के चलते तेज हवा के कारण अचानक वंदे भारत एक्सप्रेस के सामने एक पेड़ गिर गया। पेड़ गिरने के कारण लोको पायलट का यानी कि वंदे भारत एक्सप्रेस का सामने का शीशा टूट गया। तेज हवाओं की चपेट में न सिर्फ वंदे भारत एक्सप्रेस आई बल्कि रेलवे लाइन के कई बिजली के खंभे जमींदोज हो गये।
घटना की सूचना मिलते ही रेलवे के अधिकारी मौके पर जाजपुर बैतरणी पुल पहुंचे, जिसके बाद बिजली के तारों के मरम्मत का काम युद्ध स्तर पर शुरू हुआ। अबतक मिली जानकारी के मुताबिक, करीब साढ़े सात बजे तक मरम्मत का काम पूरा होने के बाद ट्रेन के परिचालन को दोबारा शुरू किया जा सका।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।