Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Odisha News: दो महिलाओं ने कर्ज का झांसा देकर लूटी 80 लाख रुपए से ज्यादा की रकम, पुलिस ने दबोचा

    Updated: Thu, 18 Sep 2025 01:07 PM (IST)

    ओडिशा के जगतसिंहपुर जिले में बालिकुदा पुलिस ने दो महिलाओं को गिरफ्तार किया है जिन पर ऋण दिलाने के बहाने 80 लाख रुपये से अधिक की ठगी करने का आरोप है। महिलाओं ने लोगों से नकद और ऑनलाइन पैसे लिए और बाद में पैसे लौटाने की मांग करने पर उन्हें धमकी दी।

    Hero Image
    दो महिलाएं 80 लाख से अधिक की ठगी में गिरफ्तार। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर। ओडिशा के जगतसिंहपुर जिले के बालिकुदा क्षेत्र में एक बड़ा धोखाधड़ी का मामला सामने आया है, जहां दो महिलाओं पर कई लोगों से 80 लाख रुपये से अधिक की ठगी करने का आरोप है।

    आरोप है कि इन दोनों महिलाओं ने लोगों से ऋण दिलाने के बहाने पैसे लिए। लोगों की कई शिकायत पर कार्रवाई करते हुए बालिकुदा पुलिस ने गुरुवार को आरोपी महिलाओं को गिरफ्तार किया।

    गिरफ्तार महिलाओं की पहचान खुर्दा जिले के गुरुजंगा गांव की रीता दास और बालिकुदा पुलिस क्षेत्र के बोरिकिना गांव की प्रमिला बरिक के रूप में हुई है।

    सूत्रों के अनुसार, आरोपी महिलाओं ने बालिकुदा और जगतसिंहपुर की महिलाओं को आंध्र प्रदेश की स्वर्णकेश्वर एजेंसी से ऋण दिलाने का झांसा दिया।

    नकद और ऑनलाइन लेती थी पैसे

    बड़ी रकम जमा करने के बाद वे फरार हो गईं और जब पैसे लौटाने की मांग की गई तो धमकियां देने लगीं। पीड़ितों का आरोप है कि यह जोड़ी समूह में काम करती थी, जो कि नकद और ऑनलाइन दोनों माध्यमों से पैसे इकट्ठा करती थी और सुरक्षा जमा राशि व व्यक्तिगत दस्तावेजों की प्रतियां भी लेती थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीड़ितों ने अपनी आपबीती सुनाई

    एक शिकायतकर्ता ने कहा कि मैंने उन्हें दो साल में नकद और ऑनलाइन एप्स के माध्यम से 5,000 रुपये की किस्तों में कुल 40 लाख रुपये दिए। कई बार खुर्दा जाने के बावजूद उन्होंने पैसे वापस नहीं किए और धमकियां दीं। आखिर में पुलिस की मदद ली।

    एक अन्य शिकायतकर्ता ने बताया कि उन्होंने हमें असली ऋण का भरोसा दिलाया। मैंने 10,000 से 50,000 रुपये की किस्तों में कुल 1.5 लाख रुपये दिए। पैसे वापस मांगने पर वे लगातार टालमटोल करती रहीं।

    एक तीसरे पीड़ित ने आरोप लगाया कि उन्होंने सुरक्षा जमा राशि भी ली, जैसे 1 लाख के ऋण के लिए 5,000 रुपये और 5 लाख के ऋण के लिए 25,000 रुपये। उन्होंने आधार, वोटर आईडी, पैन और बैंक विवरण की फोटोकॉपी भी ली।

    पुलिस की कार्रवाई जारी

    जगतसिंहपुर के एसडीपीओ अजींक्य माने ने पुष्टि की है कि 11 सितंबर को बालिकुदा पुलिस स्टेशन में धारा 424/25 के तहत मामला दर्ज किया गया।

    इसी के आधार पर खुर्दा की रीता दास और जगतसिंहपुर की प्रमिला बरिक को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने लोगों को कम ब्याज वाले ऋण का झांसा देकर उनसे पैसे लिए।