Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Odisha News: अब ओडिशा में लीजिए गोवा जैसे Beach का मजा, तटीय क्षेत्र के शहरों को विकसित करेगी सरकार

    By Sheshnath RaiEdited By: Mohammad Sameer
    Updated: Sat, 09 Sep 2023 11:24 PM (IST)

    समुद्री तट वाले शहरों को गोवा की तर्ज पर बनाने के लिए अत्याधुनिक परियोजनाओं की रूप रेखा तैयार की जा रही है। 15 समुद्र तट शैक बनाए जाएंगे। गोपालपुर चांदीपुर तलासारी पारादीप और सोनपुर जैसे स्थानों पर समुद्र तट कॉटेज बनाई जाएंगी। उन्होंने कहा कि पर्यटकों के लाभ के लिए समुद्र तट पर शौचालय पार्किंग स्थल बाजार परिसर और पर्यटकों के लिए बैठने की व्यवस्था जैसी सुविधाएं विकसित की जाएंगी।

    Hero Image
    तटीय क्षेत्र के शहरों को किया जाएगा विकसित

    जागरण संवाददाता, भुवनेश्वरः ओडिशा के मुख्यमंत्री के प्रधान सलाहकार असित त्रिपाठी ने शुक्रवार को कहा कि पर्यटन को बढ़ावा देने और युवाओं के लिए रोजगार के अवसर पैदा करने के लिए ओडिशा के तटीय क्षेत्र के शहरों को गोवा की तर्ज पर परियोजनाओं के साथ विकसित किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक बैठक में राज्य में पर्यटन अवसंरचना विकास परियोजनाओं और पर्यटन के विकास की प्रगति की समीक्षा करते हुए, त्रिपाठी ने कहा कि इन परियोजनाओं को पीपीपी मोड में लागू किया जाएगा।

    त्रिपाठी ने कहा कि ओडिशा में 15 समुद्र तट शैक बनाए जाएंगे। गोपालपुर, चांदीपुर, तलासारी, पारादीप और सोनपुर जैसे स्थानों पर समुद्र तट कॉटेज बनाई जाएंगी। उन्होंने कहा कि पर्यटकों के लाभ के लिए समुद्र तट पर शौचालय, पार्किंग स्थल, बाजार परिसर और पर्यटकों के लिए बैठने की व्यवस्था जैसी सुविधाएं विकसित की जाएंगी।

    बैठक में एक महीने के भीतर संबलपुर के हीराकुद जलाशय में एक बड़ा क्रूज जहाज स्थापित करने का भी निर्णय लिया गया और हीराकुद बोट क्लब की स्थापना की प्रक्रिया जल्द ही शुरू की जाएगी। त्रिपाठी ने कहा कि हरिशंकर और नृसिंहनाथ दोनों में बुनियादी ढांचे और अन्य सुविधाओं के संदर्भ में पर्यटन का विकास दिसंबर 2023 तक पूरा हो जाएगा।

    प्रधान सलाहकार ने अधिकारियों को आधुनिक शैली में बाजार परिसरों, पार्किंग क्षेत्रों, प्रवेश प्लाजा, स्नान घाटों, शौचालय ब्लॉकों, दुकानों और पीने के पानी की सुविधाओं का निर्माण करने और काम को जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश दिया।

    यहां उल्लेखनीय है कि वर्ष 2021 अप्रैल महीने में राज्य पर्यटन विभाग की तरफ से समुद्री तट पर शराब की दुकान खोलने के लिए 20 बीच सैक के लिए टेंडर किया था। हालांकि विभिन्न वर्ग से विरोध के बाद सरकार ने अपना निर्णय वापस ले लिया था। अब दो वर्ष बाद एक बार फिर राज्य सरकार ने बेलाभूमि में शराब परिवेषण करने का निर्णय लिया है।

    राज्य के समुद्री तट वाले शहरों को गोवा की तर्ज पर बनाने के लिए अत्याधुनिक परियोजनाओं की रूप रेखा तैयार की जा रही है। इसे सरकारी एवं निजी भागीदारी में पूरा करने का सरकार ने निर्णय लिया है।