Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Odisha News: तीन दिवसीय दौरे पर ओडिशा पहुंचे रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, इन विभिन्न कार्यक्रमों में करेंगे शिरकत

    By Jagran News Edited By: Paras Pandey
    Updated: Sat, 06 Jan 2024 02:48 AM (IST)

    रेल संचार और इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ओडिशा की अपनी तीन दिवसीय यात्रा के दौरान दसपल्ला में रेलवे कार्यक्रम और कंटिलो में डाक विभाग के कार्यक्रम के साथ विभिन्न कार्यक्रम में भाग लेंगे। रेल मंत्री वैष्णव 6 जनवरी 2024 को खंडपड़ा में और 7 जनवरी 2024 को आठगढ़ बडम्बा और नरसिंहपुर क्षेत्रों में कुछ स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे।

    Hero Image
    दसपल्ला रेलवे खंड का उद्घाटन करने के साथ विभिन्न कार्यक्रम में लेंगे भाग

    जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर। रेल, संचार और इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ओडिशा की अपनी तीन दिवसीय यात्रा के दौरान दसपल्ला में रेलवे कार्यक्रम और कंटिलो में डाक विभाग के कार्यक्रम के साथ विभिन्न कार्यक्रम में भाग लेंगे। रेल मंत्री वैष्णव 6 जनवरी, 2024 को खंडपड़ा में और 7 जनवरी, 2024 को आठगढ़, बडम्बा और नरसिंहपुर क्षेत्रों में कुछ स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अश्विनी वैष्णव 6 जनवरी, 2024 को खुर्दा रोड-बलांगीर रेलवे लाइन परियोजना के दसपल्ला रेलवे स्टेशन भवन और नवनिर्मित नुआगांव-दसपल्ला रेलवे खंड का उद्घाटन करेंगे और दसपल्ला तक चार ट्रेनों के विस्तार को हरी झंडी दिखाएंगे। 18423/18424 भुवनेश्वर-नयागढ़ टाउन-भुवनेश्वर एक्सप्रेस, 08429/08430 भुवनेश्वर-नुआगांव रोड-भुवनेश्वर पैसेंजर स्पेशल, 08423/08424 पुरी-नुआगांव रोड-पुरी पैसेंजर स्पेशल और 08555/08556 भद्रक-नयागढ़ टाउन-भद्रक मेमू ट्रेनों की यात्रा दसपल्ला तक बढ़ाया जाएगा।

    रेल मंत्री वैष्णव 6 जनवरी की दोपहर को कंटिलो में डाक विभाग के कार्यक्रम में शामिल होंगे। श्री वैष्णव 7 जनवरी को आठगढ़, बडम्बा और नरसिंहपुर क्षेत्रों में कुछ स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे।