Odisha News: कांग्रेस के हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम पर बालेश्वर में जिला कांग्रेस पदाधिकारियों की बैठक
उड़ीसा में कांग्रेस के 26 जनवरी से होने वाले हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम के लिए जिला कांग्रेस की बैठक बालेश्वर जिला कांग्रेस भवन में संपन्न हुई। बैठक में जिला कांग्रेस प्रभारी देवाशीष पटनायक ने कार्यक्रम की रूपरेखा के विषय में विभिन्न पदाधिकारियों और नेताओं से विस्तृत से चर्चा की।

जागरण संवाददाता, बालेश्वर: भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की घोषणा के अनुसार आगामी 26 जनवरी से आरंभ होने वाले हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम के लिए बालेश्वर जिला कांग्रेस की ओर से जिला अध्यक्ष संजीव कुमार गिरी के नेतृत्व में एक प्रस्तुति बैठक जिला कांग्रेस भवन में संपन्न हुई। इस बैठक में बालेश्वर जिला कांग्रेस के प्रभारी देवाशीष पटनायक भी उपस्थित थे और उन्होंने हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम की रूपरेखा के विषय में जिले के विभिन्न पदाधिकारियों और नेताओं से विस्तृत से चर्चा की।
खबर के मुताबिक हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम 26 जनवरी से आरंभ होकर 2 महीने तक चलेगा। कार्यक्रम के अंतर्गत प्रत्येक दिन सुबह प्रत्येक बूथ पर झंडा फहराया जाएगा और कांग्रेस कार्यकर्ता प्रत्येक घर घूम-घूम कर पार्टी तथा राहुल गांधी के विचारों का प्रचार पत्र के माध्यम से लोगों को जागरूक करेंगे और प्रचार-प्रसार करेंगे।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए 25 दिसंबर से लेकर 29 दिसंबर तक समस्त ब्लॉक स्तरीय प्रस्तुति बैठक खत्म करने का निर्देश उपस्थित ब्लॉक अध्यक्षों तथा नेताओं को जिला अध्यक्ष संजीव गिरी की तरफ से दिया गया था। जागरण से बात करते हुए जिला अध्यक्ष श्री गिरी ने बताया कि इस कार्यक्रम का पूरे जिले में ग्रामीण इलाकों से लेकर शहरी इलाकों तक में व्यापक और जोरदार प्रचार-प्रसार किया जाएगा। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जमीनी स्तर के पार्टी कार्यकर्ताओं को जोड़ा जाएगा।
इस बैठक में उपस्थित अन्य लोगों में वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री सुश्री अर्चना नंदी, जोशना सेनापति, बसंती सामल, देवदत्त दास, गोपीनाथ पाढ़ी, तुषार कांत तपसी, विकास कुमार दास, गौतम साहू, सुरेश बेहेरा, निरंजन बेहेरा, संतोष जैना, तरुण दास समेत भारी संख्या में कांग्रेस से जुड़े नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।