Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Odisha News: ओडिशा के कंधमाल में बवाल, MLA की गाड़ी में उपद्रवियों ने लगा दी आग, बगल में ही ठहरे थे HC के जज

    Odisha News ओडिशा के कंधमाल में तब बवाल मच गया जब फूलवाणी सर्किट हाउस परिसर में उपद्रवियों ने विधायक उमाचरण मलिक की गाड़ी में आग लगा दी। घटना शुक्रवार देर रात की है। विधायक की इनोवा गाड़ी आंशिक रूप से जल गई जबकि दो अन्य दोपहिया वाहन पूरी तरह से जलकर खाक हो गए। पुलिस ने मौके से पेट्रोल से भरी प्लास्टिक की बोतल जब्त की है।

    By Sheshnath Rai Edited By: Sanjeev Kumar Updated: Sat, 28 Dec 2024 01:37 PM (IST)
    Hero Image
    भुवनेश्वर में विधायक उमाचरण मलिक की गाड़ी में उपद्रवियों ने लगा दी आग (जागरण)

    जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर। Odisha News: ओडिशा के कंधमाल के फूलवाणी सर्किट हाउस परिसर में उपद्रवियों ने विधायक उमाचरण मलिक की गाड़ी में आग लगा दी। घटना शुक्रवार देर रात की है। सर्किट हाउस गैरेज में दो अन्य दोपहिया वाहनों को पूरी तरह से जला दिया गया, जबकि विधायक की इनोवा गाड़ी (ओडी-12एफ-7626) आंशिक रूप से जल गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विधायक मलिक शुक्रवार रात फुलवाणी सर्किट हाउस में ठहरे थे। सर्किट हाउस के दूसरे कमरे में हाईकोर्ट के जज भी रुके थे। हालांकि, रात करीब 2 बजे जज की सुरक्षा के प्रभारी होमगार्ड ने देखा कि विधायक की गाड़ी समेत दो बाइक में आग लग गई है।

    होमगार्ड ने सर्किट हाउस स्टाफ को बुलाया

    होमगार्ड ने सर्किट हाउस स्टाफ को बुलाया। पुलिस और फायर ब्रिगेड को तुरंत सूचना दी गई। बिजली विभाग के कर्मी भी बिजली के शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका के साथ मौके पर पहुंचे। फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पा लिया।

    आग में विधायक के सुरक्षा गार्ड (पीएसओ) की एक बाइक और सर्किट हाउस स्टाफ की स्कूटी पूरी तरह से जलकर खाक हो गई, जबकि विधायक का वाहन आंशिक रूप से जल गया।पुलिस ने मौके से पेट्रोल से भरी प्लास्टिक की बोतल भी जब्त की है। बौद्ध से एक साइंटिफिक टीम ने पहुंचकर मामले की जांच की। माना जा रहा है कि विधायक के किसी विरोधी ने ऐसी हरकत की होगी।

    मौके पर पहुंचे कंधमाल एसपी

    कंधमाल एसपी हरीश बीसी ने मौके पर पहुंचकर गहन जांच की। इस मौके पर उन्होंने कहा कि पुलिस सभी एंगल से जांच कर रही है। जांच के बाद सब कुछ स्पष्ट हो जाएगा। दूसरी ओर, मलिक ने आशंका जताई कि किसी राजनीतिक दुश्मन ने इस तरह की हरकत को अंजाम दिया है।

    पिछले कुछ दिनों में फुलवाणी कस्बे में उपद्रवियों ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के बड़े-बड़े होर्डिंग्स फाड़ दिए हैं। भाजपा के कुछ नेताओं ने दावा किया है कि कोई इस तरह की हरकत औपचारिक तरीके से कर रहा है। इस घटना ने सर्किट हाउस में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

    नए साल पर तोरण बनाने को लेकर बीजद-भाजपा कार्यकर्ताओं में तनाव

    वहीं, नए साल के तोरण बनाने को लेकर बीजद एवं भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच हुए विवाद के बाद इलाके में धारा 163 लगा दी गई है।घटना केन्द्रापड़ा जिले के आली बाजार दुर्गामंडप चौराहे पर हुई है, जहां बीएनएसएस की धारा 163 लगा दी गई है।

    जानकारी के मुताबिक, बीजद कार्यकर्ताओं ने भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा नए साल के तोरण बनाए जाने के खिलाफ चौक पर विरोध प्रदर्शन किया।इसके बाद दोनों गुट आपस में भीड़ गए।

    सूचना मिलने पर पुलिस के मौके पर पहुंचकर स्थिति को शांत कराने के बाद दोनों पक्षों के कार्यकर्ताओं को थाने बुलाया गया और विवाद सुलझाने की कोशिश की गई।हालांकि दोनों पक्षों द्वारा चौराहे पर तोरण निर्माण पर जोर देने के बाद प्रशासन ने हालात को देखते हुए बीएनएसएसएस की धारा 163 लगा दी।

    दुर्गामंडप चौराहे पर किसी भी तरह की गतिविधि पर पाबंदी

    मजिस्ट्रेट के आदेश पर पाबंदियां लागू होने के साथ ही दोनों पक्षों को दुर्गामंडप चौराहे पर किसी भी तरह की गतिविधि से दूर रहने के निर्देश दिए गए हैं।

    यह प्रतिबंध अदालत के अगले आदेश तक लागू रहेगा। कानून व्यवस्था की स्थिति को ध्यान में रखते हुए वहां पुलिस तैनात कर दी गई है। भाजपा, बीजद या पुलिस की ओर से तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

    मजिस्ट्रेट शांति स्वरूप मिश्रा ने कहा है कि पिछले कुछ दिनों से तोरण बनाने को लेकर दोनों पक्षों के बीच विवाद चल रहा है।हमने इसे हल करने की कोशिश की। लेकिन कोई समाधान न होने पर धारा 163 लगा दी गई है। इस क्लॉज को करीब दो महीने के लिए अप्लाई किया जा सकता है। हालांकि उससे पहले अगर दोनों पक्षों के बीच कोई हल निकल आता है तो पाबंदियां हटाई जा सकती हैं।