Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Odisha News: खुर्दा में साइबर धोखाधड़ी, शेयर बाजार में मुनाफे का लालच देकर बुजुर्ग नागरिक से ठगे 1.45 करोड़ रुपए

    Updated: Sat, 20 Sep 2025 01:45 PM (IST)

    खुर्दा में एक बुजुर्ग नागरिक शेयर बाजार में अधिक मुनाफे के लालच में साइबर ठगों का शिकार हो गए। ठगों ने उनसे 1 करोड़ 45 लाख 85 हजार रुपये की ठगी की। क्राइम ब्रांच ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से मोबाइल फोन और अन्य सामान जब्त किए हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    निवेश के नाम पर डेढ़ करोड़ रुपये की ठगी। सांकेतिक तस्वीर

    संवाद सहयोगी, जागरण, कटक। शेयर बाजार में अधिक मुनाफा कमाने का लालच दिखाकर एक करोड़ 45 लाख 85 हजार रुपये की ठगी की गई है। एक वरिष्ठ नागरिक इस ठगी का शिकार हुए हैं।

    क्राइम ब्रांच इस घटना में 3 साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार होने वाले आरोपी खुर्दा के दिलीप कुमार दास (33), बालेश्वर के चंदन कुमार साहू (33) एवं गंजाम का रामहरी साहू (46) है। इन ठगों के पास से मोबाइल फोन,सिम कार्ड, डेबिट कार्ड, चेक बुक आदि जब्त की गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मिली जानकारी के अनुसार, एक वरिष्ठ नागरिक अधिक मुनाफा कमाने की लालच में आकर डिजिटल कॉइन एक्सचेंज ट्रेडिंग में निवेश किए थे। साइबर ठगों ने उन्हें ऐसा करने के लिए सलाह दिया था।

    शेयर बाजार में आईपीओ एवं स्टॉक में निवेश करने के लिए भी उन्हें कहा गया था। वरिष्ठ नागरिक ने विभिन्न पड़ाव में 1 करोड़ 45 लाख 85 हजार रुपये निवेश कर दिया था, लेकिन निवेश करने के बाद जब वह अपना रकम उठाने के लिए कोशिश किया तो, वह नहीं हो सका।

    तब वे सभी साइबर ठगों ने उन्हें और अधिक रुपये उसमें जमा करने के लिए कहा था। नहीं तो रुपये नहीं उठाया जा सकेगा, यह कहते हुए उन्हे धमकी भी दिया था, जिसके बाद वह वरिष्ठ नागरिक इसके बारे में साइबर थाना में शिकायत किया था।

    शिकायत के आधार पर साइबर इंस्पेक्टर अमिताभ दास की अगुवाई में एक टीम का गठन किया गया था। साइबर अपराधियों के साथ वरिष्ठ नागरिक की आर्थिक लेनदेन के बारे में जांच पड़ताल के दौरान पता चला, जिसके बाद साइबर थाना की विशेष टीम ने भुवनेश्वर, बालेश्वर, एवं ब्रह्मपुर में छापेमारी करते हुए इन आरोपियों को गिरफ्तार किया है ।