Odisha News: ओडिशा में नक्सल एवं सीआरपीएफ जवानों के बीच मुठभेड़, तीन सीआरपीएफ जवान शहीद
Odisha Encounter News हमले में तीन जवानों की मौत के अलावा सात अन्य जवान घायल हुए हैं। घटना की सूचना मिलते ही दक्षिणांचल डीआईजी राजेश पंडित एवं नुआपड़ा ...और पढ़ें

भुवनेश्वर, जागरण संवाददाता। ओडिशा के नुआपाड़ा जिले के बोडेन ब्लॉक अन्तर्गत पाटधरा रिजर्व फॉरेस्ट में आज नक्सलियों द्वारा घात लगाकर किए गए हमले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के तीन जवान शहीद हो गए। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक नक्सलियों ने सीआरपीएफ जवानों पर उस समय गोलियां चला दीं जब सुरक्षाकर्मी एक कैंप से दूसरे कैंप में जा रहे थे। हमले में तीन जवानों की मौत के अलावा सात अन्य जवान घायल हुए हैं। घटना की सूचना मिलते ही दक्षिणांचल डीआईजी राजेश पंडित एवं नुआपड़ा जिले के एसपी मौके पर पहुंच कर स्थिति पर नजर रखे हुए है।
जानकारी के मुताबिक जिले के बोडेन थाना पाटधरा में सीआरपीएफ का एक नया कैंप बनाया गया था, जिसका नक्सली संगठन विरोध कर रहे थे। कैंप को यहां से हटाने के लिए नक्सली बैनर पोस्टर भी लगाए थे। आज जब जवावन वैषादानी से पाटधरा कैंप में जा रहे थे तभी घात लगाकर बैठे नक्सलियों ने इन पर हमला बोल दिया। नक्सलियों का कड़ा मुकाबला सीआरपीएफ की तरफ से किया गया। हालांकि इस बीच नक्सलियों की गोली से तीन सीआरपीएफ जवान की मौत हो गई है जबकि कई जवान घायल हुए हैं। घायल जवानों को स्थानीय मेडिकल में स्थानांतरित किया गया है। घटना के बाद से ही नक्सलियों को दबोचने के लिए सीआरपीएफ जवानों का प्रयास जारी और खबर लिखे जाने तक गोलीबारी जारी होने की सूचना मिली है। सम्पूर्ण इलाके को सीआरपीएफ जवानों घेर लिया है और जंगल में नक्सलियों की तलाश की जा रही है।
शहीद जवानों का नाम
शहीद जवान का नाम शिशुपाल सिंह, शिवलाल सिंह एवं धर्मेन्द्र कुमार सिंह है। इस हमले में और कुछ जवानों के गम्भीर रूप से घायल होने की सूचना मिली है।
शहीद होने वाले जवानों का परिचय
नक्सली हमले में शहीद होने वाले शिशुपाल सिंह का घर उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिला अन्तर्गत लालगिरी गांव में है। उनकी उम्र 49 साल है। शिवलाल का घर हरियाणा के महेन्द्रगढ़ जिले के पाइगा गांव में है जबकि धर्मेन्द्र कुमार सिंह का घर बिहार के रोहतास जिले के सराया गांव में है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।