Odisha News: केंद्रपाड़ा में आग की चपेट में आया 5 साल का बच्चा जिंदा जला, मौके पर हो गई मौत; दो गंभीर रूप से झुलसे
ओडिशा के केंद्रापाड़ा जिले में पट्टामुंडई थाना के बड़पाडा गांव में गुरुवार शाम घटित एक अनहोनी में पांच वर्षीय बच्चे की जिंदा जल जाने के कारण दर्दनाक मौत हो गई। वहीं अन्य दो लोग आग से गंभीर रूप से झुलस गए। इस आग से गांव के दो घर और एक विवाह पंडाल जल गया। अगलगी की इस घटना के बाद गांव में शोक का माहौल है।
संवाद सूत्र, संबलपुर। ओडिशा के केंद्रापाड़ा जिले में पट्टामुंडई थाना के बड़पाडा गांव में गुरुवार शाम घटित एक अनहोनी में पांच वर्षीय बच्चे की जिंदा जल जाने के कारण दर्दनाक मौत हो गई। वहीं, अन्य दो लोग आग से गंभीर रूप से झुलस गए। इस आग से गांव के दो घर और एक विवाह पंडाल जल गया। अगलगी की इस घटना के बाद गांव में शोक का माहौल है।
बाराती गाड़ी में पेट्रोल डालते समय हुआ हादसा
प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह हादसा तब हुआ, जब वर पक्ष की ओर से बारात निकाले जाने की तैयारी की जा रही थी। इस बीच, एक गाड़ी में पेट्रोल भरते समय असावधानी बरतने के कारण आग लग गई। इस दौरान, उस गाड़ी के पास खड़े एक बच्चे पर भी पेट्रोल गिरा और उसके शरीर में आग लग गई। आग इतनी तेज थी कि किसी ने उस बच्चे तक पहुंचने की कोशिश भी नहीं की।
गंभीर रूप से झुलसे दो युवक
मिली जानकारी के मुताबिक, इस हादसे में अन्य दो लोग भी आग की चपेट में आकर झुलस गए। गाड़ी के पास सजे विवाह पंडाल समेत दो घर भी इस आग की चपेट में आकर जल गए। आग लगने की सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची।
पुलिस अधिकारियों ने घटना के बारे में पूछताछ करने के बाद मृत बालक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मिली जानकारी के मुताबिक, मृत बालक इस बारात में अपने माता पिता के साथ शामिल होने आया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।