Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Odisha News: केंद्रपाड़ा में आग की चपेट में आया 5 साल का बच्चा जिंदा जला, मौके पर हो गई मौत; दो गंभीर रूप से झुलसे

    By Jagran NewsEdited By: Mohit Tripathi
    Updated: Thu, 07 Dec 2023 08:47 PM (IST)

    ओडिशा के केंद्रापाड़ा जिले में पट्टामुंडई थाना के बड़पाडा गांव में गुरुवार शाम घटित एक अनहोनी में पांच वर्षीय बच्चे की जिंदा जल जाने के कारण दर्दनाक म ...और पढ़ें

    Hero Image
    केंद्रपाड़ा में आग की चपेट में आया 5 साल का बच्चा जिंदा जला। (सांकेतिक फोटो)

    संवाद सूत्र, संबलपुर। ओडिशा के केंद्रापाड़ा जिले में पट्टामुंडई थाना के बड़पाडा गांव में गुरुवार शाम घटित एक अनहोनी में पांच वर्षीय बच्चे की जिंदा जल जाने के कारण दर्दनाक मौत हो गई। वहीं, अन्य दो लोग आग से गंभीर रूप से झुलस गए। इस आग से गांव के दो घर और एक विवाह पंडाल जल गया। अगलगी की इस घटना के बाद गांव में शोक का माहौल है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बाराती गाड़ी में पेट्रोल डालते समय हुआ हादसा

    प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह हादसा तब हुआ, जब वर पक्ष की ओर से बारात निकाले जाने की तैयारी की जा रही थी। इस बीच, एक गाड़ी में पेट्रोल भरते समय असावधानी बरतने के कारण आग लग गई। इस दौरान, उस गाड़ी के पास खड़े एक बच्चे पर भी पेट्रोल गिरा और उसके शरीर में आग लग गई। आग इतनी तेज थी कि किसी ने उस बच्चे तक पहुंचने की कोशिश भी नहीं की।

    गंभीर रूप से झुलसे दो युवक

    मिली जानकारी के मुताबिक, इस हादसे में अन्य दो लोग भी आग की चपेट में आकर झुलस गए। गाड़ी के पास सजे विवाह पंडाल समेत दो घर भी इस आग की चपेट में आकर जल गए। आग लगने की सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची।

    पुलिस अधिकारियों ने घटना के बारे में पूछताछ करने के बाद मृत बालक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मिली जानकारी के मुताबिक, मृत बालक इस बारात में अपने माता पिता के साथ शामिल होने आया था।

    यह भी पढ़ें: ओडिशा में 'मिचौंग' की मनमानी: कहीं दरक रही मिट्टी, तो कहीं फसलें हो रहीं बर्बाद, जमकर तांडव मचा रहा तूफान

    भुवनेश्‍वर से हावड़ा जा रही जनशताब्दी एक्सप्रेस में सुबह आग लगने से अफरा-तफरी, घबराए यात्री बोगी से उतरे

    ओडिशा सिविल सेवा में 421 नए अधिकारी हुए शामिल, सीएम पटनायक ने स्‍वागत करते हुए कहा- आप हैं सशक्‍त ओडिशा के परिवर्तन के रियल एजेंट