Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mohan Charan Majhi: कौन हैं ओडिशा के नए CM मोहन चरण माझी, इतनी संपत्ति के हैं मालिक; एक क्लिक में पूरी डिटेल

    Updated: Tue, 11 Jun 2024 06:37 PM (IST)

    भारतीय जनता पार्टी के नेता मोहन चरण माझी ओडिशा के क्योंझर विधानसभा सीट से विधायक चुने गए हैं। उन्होंने हाल ही में हुए चुनावों में अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी बीजू जनता दल की मीना माझी को 11577 वोट के अंतर से हराकर जीत दर्ज की है। मोहन चरण माझी को कुल 87815 वोट मिले थे। वहीं मीन माझी को 76238 वोट प्राप्त हुए।

    Hero Image
    कौन हैं ओडिशा के नए CM मोहन चरण माझी, जानिए उनके बारे में खास बातें

    डिजिटल डेस्क, भुवनेश्वर। Odisha New CM Mohan Charan Majhi ओडिशा के नए मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी होंगे। प्रदेश में पहली बार सरकार बनाने जा रही भारतीय जनता पार्टी ने मंगलवार को विधायक दल की बैठक के बाद माझी के नाम का एलान कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके साथ ही भाजपा ने प्रदेश में दो उप मुख्यमंत्री बनाने का भी फैसला लिया है। इन दो उप मुख्यमंत्रियों में कनकवर्धन सिंहदेव और प्रभाती परिडा का नाम शामिल हैं।

    मोहन चरण माझी किस सीट से विधायक चुने गए हैं?

    बता दें कि भारतीय जनता पार्टी के नेता मोहन चरण माझी ओडिशा के क्योंझर विधानसभा सीट से विधायक चुने गए हैं। उन्होंने हाल ही में हुए चुनावों में अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी बीजू जनता दल की मीना माझी को 11577 वोट के अंतर से हराकर जीत दर्ज की है।

    मोहन चरण माझी को कुल 87815 वोट मिले थे। वहीं, मीन माझी को 76238 वोट प्राप्त हुए। इस सीट पर नोटा पर 3120 वोट गए।

    मोहन चरण माझी के बारे में जानिए

    मोहन चरण माझी का जन्म 6 जनवरी 1972 को क्योंझर जिले के सदर थाना क्षेत्र के रायकला में हुआ था। उनकी शैक्षणिक योग्यता बैचलर ऑफ आर्ट्स है। उन्होंने 2000, 2004, 2019 और 2024 में भाजपा के टिकट पर क्योंझर सीट से जीत दर्ज की है । वह 28 फरवरी, 2005 से 9 मार्च, 2009 तक विपक्ष के उप मुख्य सचेतक थे।

    मोहन चरण माझी की संपत्ति (Mohan Charan Majhi Property)

    ओडिशा के नए मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी की कुल संपत्ति 1.97 करोड़ है उनके ऊपर 95 लाख रुपये से अधिक का कर्ज भी है।

    25 लाख की फॉर्च्यूनर पर चलते हैं माझी

    माझी के पास 25 लाख रुपये की फॉर्च्यूनर कार भी है। उनके पास 1.20 लाख रुपये का 20 ग्राम सोना भी है। माझी के पास खेती की जमीन है, जिसकी कीमत 19 लाख से ज्यादा है।

    मोहन चरण माझी का राजनीतिक सफर

    बता दें कि माझी ने अपने राजनीतिक सफर की शुरुआत 1997 में की थी। वह 1997 से लेकर साल 2000 तक सरपंच रहे। इसके बाद 2000 में वह क्योंझर से पहली बार विधायक चुने गए। वह चार बार से लगातार विधायक हैं। माझी राज्य में बीजेपी के आदिवासी नेताओं में से एक हैं।

    ये भी पढ़ें- Odisha New CM: मोहन चरण माझी होंगे ओडिशा के नए मुख्यमंत्री

    ये भी पढ़ें- Mohan Charan Majhi: कौन हैं ओडिशा के नए CM मोहन चरण माझी, जानिए उनके बारे में खास बातें

    comedy show banner
    comedy show banner