Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Odisha News: 'सामान्य ज्ञान की...', TMC सांसद यूसुफ पठान के बयान पर मंत्री सुरेश पुजारी ने किया पलटवार

    Updated: Mon, 05 May 2025 11:07 AM (IST)

    टीएमसी सांसद तथा पूर्व क्रिकेटर यूसुफ पठान अपने बयान को लेकर घिरते हुए नजर आ रहे हैं। पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद और बरहमपुर आदि क्षेत्र के मुस्लिम सं ...और पढ़ें

    Hero Image
    TMC सांसद यूसुफ पठान पर भड़के ओडिशा के राजस्व मंत्री

    जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर। ओडिशा में काम करने वाले पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद और बरहमपुर आदि क्षेत्र के मुस्लिम संप्रदाय के श्रमिकों पर हमला किया जा रहा है ।इस संदर्भ में टीएमसी सांसद और पूर्व क्रिकेटर यूसुफ पठान ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर उनसे हस्तक्षेप करने और ओडिशा सरकार को सख्त कार्रवाई करने का निर्देश देने की मांग की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजस्व मंत्री ने किया पलटवार

    यूसुफ पठान की इस टिप्पणी पर राजस्व मंत्री सुरेश पुजारी ने पलटवार करते हुए कहा कि एक ऐसे व्यक्ति ने इस तरह का बयान दिया है, जिसे सामान्य ज्ञान की थोड़ी भी जानकारी नहीं है। ओडिशा के बारे में थोड़ी भी जानकारी नहीं है।

    बाहर के लोगों के लिए कभी असुरक्षित नहीं रहा ओडिशा

    ओडिशा कभी भी राज्य के बाहर के लोगों के लिए असुरक्षित जगह नहीं रहा है। ओडिशा ने राज्य के बाहर से आने वाले लोगों को आश्रय और रोजगार प्रदान किया है। इतिहास में कभी भी यह आरोप नहीं लगा है कि ओडिशा किसी के लिए असुरक्षित जगह है। यह पहली बार है जब कम जानकारी वाले लोगों ने ओडिशा के खिलाफ इस तरह के आरोप लगाए हैं।

    राजस्व मंत्री पुजारी ने यह भी कहा कि अगर यूसुफ पठान ने क्रिकेट को अपना दिमाग दिया होता तो अच्छा होता, यह देश के लिए अच्छा होता। उन्हें ओडिशा पर और अधिक अध्ययन करने की जरूरत है। उन्हें क्रिकेट के अलावा किसी और चीज का कोई ज्ञान नहीं है।

    हिंदुओं के खिलाफ हो रहे अत्याचार के खिलाफ बोलते तो बेहतर होता। इस दौरान राजस्व मंत्री ने कहा कि अगर बांग्लादेशियों की बात करें तो वे घुसपैठिए हैं। उन्होंने कानून का उल्लंघन किया है। बिना वीजा के आना अपराध है।

    भाजपा प्रवक्ता अनिल बिस्वाल ने इंटरनेट मीडिया के जरिए यूसुफ पठान पर निशाना साधते हुए कहा कि आप जिनके बारे में चिंतित हैं वे वास्तव में बांग्लादेशी और रोहिंग्या अप्रवासी हैं, जो अवैध रूप से आए हैं। वे ओडिशा के सामाजिक और सांस्कृतिक सौहार्द को नष्ट कर रहे हैं।

    वे फर्जी पहचान पत्र लेकर आए हैं, जो पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा वोट बैंक की राजनीति के लिए प्रदान किए गए हैं। साथ ही भाजपा प्रवक्ता ने पूछा कि मुर्शिदाबाद में हिंदुओं पर हमले के दौरान आपने कुछ क्यों नहीं कहा?, उन्होंने कहा कि अब समय पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद से लड़ने का है न कि राज्य के अंदर लड़ने का।

    ये भी पढ़ें

    Odisha News: 'ममता बनर्जी फैसला वापस लें', पद्मश्री अवार्डी पश्चिम बंगाल की CM से किस बात की कर रहे रिक्वेस्ट?

    Odisha News: बंगाल के दीघा में नवनिर्मित जगन्नाथ मंदिर को लेकर विवाद, ओडिशा और बंगाल के बीच ठनी