Odisha News: 'क्रशर कब हटेगा...', ग्रामीणों ने मंत्री के काफिले के सामने पत्थर रखकर किया विरोध
ओडिशा में भाजपा सरकार के एक साल के भीतर लोगों का विरोध बढ़ने लगा है। ढेंकानाल में ग्रामीणों ने मंत्री कृष्णचंद्र पात्र की गाड़ी को प्रदूषण की समस्या को लेकर रोका। निहालप्रसाद में जन सुनवाई शिविर से लौटते समय ग्रामीणों ने क्रशर के कारण हो रहे प्रदूषण पर आक्रोश जताया और मंत्री से समाधान की मांग की। मंत्री ने मुद्दे को सुलझाने का वादा किया।

जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर। ओडिशा में पहली बार भाजपा की सरकार बनी हैं। सरकार के एक वर्ष के अंदर ही सरकार के काम-काज को लेकर लोगों में विरोध के स्वर उठने लगे हैं। चाहे वह रथयात्रा का प्रबंधन हो या फिर सरकारी दफ्तर में घुसकर बीएमसी अधिकारी की पीटाई करनी हो और अब प्रदूषण की समस्या, लोगों का आक्रोश सरकार के प्रति बढ़ने लगा है।
इसी क्रम में बुधवार को सैकड़ों ग्रामीणों ने खाद्य एवं आपूर्ति, उपभोक्ता कल्याण विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री कृष्णचंद्र पात्र की गाड़ी को रोक दिया। मंत्री ढेंकानाल जिले के निहाल प्रसाद थाना अंतर्गत बेगा पंचायत के पंचकेंदु गांव में एक जन सुनवाई शिविर से लौट रहे थे, जब उन्हें ऐसी अप्रिय स्थिति का सामना करना पड़ा।
क्षेत्र के निवासी लंबे समय से इलाके की प्रदूषण समस्या के समाधान की मांग कर रहे हैं। हालांकि ब्लॉक, जिला प्रशासन या राजनीतिक स्तर पर समस्या का समाधान नहीं होने से लोगों का धैर्य टूट गया। आखिरकार निहालप्रसाद थाने के बेलमलिया के पास सैकड़ों ग्रामीणों ने मंत्री के वाहन को रोक दिया।
उन्होंने सवाल किया कि प्रशासन मोहल्ले की समस्याओं के प्रति उदासीन क्यों है। पुलिस ने जहां लोगों को शांत कराने की कोशिश की, वहीं मंत्री ने मुद्दे को सुलझाने का वादा भी किया, जिसके बाद ग्रामीणों ने सड़क से पत्थर हटाए और मंत्री ढेंकानाल वहां से लौट पाए।
सूत्रों से मिली जानकारी मुताबिक बेलमालिया, काशीपाल और श्रीमंतपुर के लोगों को इलाके में एक क्रशर के कारण विभिन्न समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। मोहल्ले का माहौल प्रदूषित हो रहा है और घर की दीवारें फट रही हैं। लोगों ने विभिन्न अवसरों पर इसका विरोध किया है। लेकिन कोई लाभ नहीं निकला।
पिछले चुनाव के दौरान स्थानीय लोगों ने क्रशर हटाने की मांग की थी। उस समय मंत्री पात्र ने लोगों से वादा किया था कि चुनाव जीतने के बाद समस्या का समाधान कर देंगे। हालांकि, एक साल से अधिक समय बीत जाने के बाद भी इस मुद्दे का समाधान नहीं हो पाया है, जिससे ग्रामीणों में व्यापक आक्रोश है।
मंत्री एक जन सुनवाई शिविर से लौट रहे थे, जब ग्रामीणों ने बेलमालिया में मंत्री को घेर लिया। उन्होंने सड़क पर बैठकर अपनी नाराजगी जाहिर की। उन्होंने सवाल किया कि क्रशर को कब हटाया जाएगा।
जिससे मंत्री पात्र सड़क पर फंस गए। निहालप्रसाद पुलिस थाने के प्रभारी निरोद कुमार मलिक ने कहा कि जब मंत्री लौट रहे थे तो लोग कुछ देर के लिए रुक गए और समस्या से चर्चा करने लगे। आश्वासन मिलने के बाद ग्रामीण सड़क से हटे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।