Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Odisha News: ओडिशा सरकार तेलंगाना विस्फोट में मृतक ओडिया श्रमिकों के परिवारों को देगी 10-10 लाख रुपये

    Updated: Sat, 05 Jul 2025 12:47 PM (IST)

    मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने तेलंगाना के संगारेड्डी जिले में दवा कारखाने में विस्फोट से मारे गए ओडिशा के आठ मजदूरों के परिवारों को 10-10 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री राहत कोष से यह सहायता प्रदान की जाएगी। राज्य सरकार ने घटनास्थल पर अधिकारियों की एक टीम भी भेजी है। प्रधानमंत्री ने भी मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।

    Hero Image
    तेलंगाना विस्फोट में मृतक ओडिया श्रमिक के प्रत्येक परिवार को ओडिशा सरकार देगी 10-10 लाख रुपये। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर। मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने तेलंगाना के संगारेड्डी जिले में 30 जून को हुए एक दवा कारखाने में विस्फोट में मारे गए आठ ओडिशा मजदूरों के परिवारों को अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है।

    प्रत्येक मृतक के परिवार को 10-10 लाख रुपये मिलेंगे। मुख्यमंत्री ने इंटरनेट मीडिया एक्स पर यह जानकारी दी है। हादसे में ओडिशा के इन 8 मजदूरों की मौत हो गई थी।

    1. राजनाला जगन मोहन (छतरपुर, गंजाम)
    2. लगनजीत दुआरी (पाइकारापुर, तिगिरिया, कटक)
    3. मनोज राउत (पार्बतीपुर, सिमुलिया, बालेश्वर)
    4. डोल गोबिंदा साहू (इराबन, धर्मशाला, जाजपुर)
    5. चैतु भत्रा (नबरंगपुर)
    6. रमेश गौड़ (नबरंगपुर)
    7. सिद्धार्थ गौड़ (महानंदपुर, गंजाम)
    8. प्रशांत महापात्र (बरहमपुर, गंजाम)

    मुख्यमंत्री ने क्या कहा

    मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने कहा है कि तेलंगाना में एक कारखाने में दुर्घटना में जान गंवाने वाले उडिया व्यक्तियों के परिवारों के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष से प्रत्येक को 10 लाख रुपये की वित्तीय सहायता देने जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके साथ ही राज्य सरकार के अधिकारियों की एक टीम मौके पर भेजी गई है। गौरतलब है कि तेलंगाना के संगारेड्डी जिले में 30 जून को सुबह लगभग 9 बजे एक दवा कारखाने में भीषण विस्फोट हुआ।

    इस घटना में करीब 40 मजदूरों की मौत हो गई थी। करीब 30 मजदूर घायल हो गए। मरने वालों में आठ उड़िया मजदूर भी शामिल हैं। प्रधानमंत्री ने इस घटना पर दुख व्यक्त किया है।

    उन्होंने मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए प्रत्येक को 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की। उन्होंने घायलों के इलाज के लिए 50-50 हजार रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है।