Odisha News: बालेश्वर में वज्रपात का कहर, दो महिला श्रमिकों समेत तीन लोगों की मौत; मौके पर मची चीख-पुकार
ओडिशा के बालेश्वर जिले में नीलगिरी कैनाल में काम कर रहे दो महिला श्रमिकों समेत तीन लोगों की वज्रपात से दुखद मौत हो गई। सुबह मौसम सामान्य था लेकिन दोपहर में अचानक बारिश के साथ बिजली चमकने लगी। बारिश से बचने के लिए कैंप में आए श्रमिकों में से मानी सिंह ओला मणि सिंह और जेसीबी ऑपरेटर अजीत हाजरा की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

जागरण संवाददाता, बालेश्वर। ओडिशा में कुदरत का कहर देखने को मिला है। बालेश्वर जिला के अंतर्गत नीलगिरी नामक स्थान के बरहमपुर थाना के अधीन नीलगिरी कैनाल में कार्य कर रहे दो महिला श्रमिकों समेत तीन लोगों की वज्रपात की चपेट में आने से मौत हो गई।
प्राप्त खबर के अनुसार आज सुबह से ही बालेश्वर का मौसम सामान्य था लेकिन, अचानक दोपहर को मौसम ने करवट लिया और जोरदार बारिश के साथ आकाशीय बिजली चमकने लगी।
इसी दौरान नीलगिरी कैनाल में काम करने वाले करीब 10 से ज्यादा श्रमिक बारिश से बचने के लिए निकट के बने उनके कैंप में चले आए थे।
अचानक बिजली गिरने से अशोक माली गांव की रहने वाली मानी सिंह (30), बधाई पाल गांव की रहने वाली ओला मणि सिंह ( 50 ) तथा बस्ता नामक स्थान के रहने वाले जेसीबी ऑपरेटर अजीत हाजरा (28) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
जबकि बिजली गिरने के चलते दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इन्हें नीलगिरी के स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती किया गया है। जहां उनका इलाज चल रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।