Odisha News: ओडिशा में कहर बनकर गिरी आकाशीय बिजली, 9 लोगों की हुई मौत
ओडिशा के अनुगुल ढेंकानाल पुरी केंदुझर कटक गंजाम और नयागढ़ जिलों में आंधी-तूफान के साथ वज्रपात से नौ लोगों की जान चली गई और कई घायल हो गए। अनुगुल में खेत में काम कर रहे एक व्यक्ति और ढेंकानाल में खदान मजदूरों की मौत हो गई। मौसम विभाग ने पहले ही आंधी-तूफान की चेतावनी जारी की थी और लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी थी।

जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर। ओडिशा के अनुगुल, ढेंकानाल, पुरी, केंदुझर, कटक, गंजाम और नयागढ़ जिलों में आंधी-तूफान के दौरान वज्रपात गिरने से नौ लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए हैं।
जानकारी के मुताबिक अनुगुल में निशा औद्योगिक क्षेत्र पुलिस सीमा के अंतर्गत रायझरण गांव के पंकज नायक नामक एक व्यक्ति की खेत में काम करते समय वज्रपात गिरने से मौत हो गई। वह मौके पर ही बेहोश हो गया और बाद में उसे मृत घोषित कर दिया गया।
अनुगुल में ही एक अन्य घटना में सदर पुलिस क्षेत्र के अंतर्गत नाथड़ा गांव के हरि साहू अपने घर के पास खेत में काम करते समय बिजली की चपेट में आ गए।
ढेंकानाल सदर के महुलपड़ा में वज्रपात गिरने से दो खदान मजदूरों की मौत हो गई और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। पीड़ित एक पत्थर की खदान में काम कर रहे थे जब यह हादसा हुआ।
पुरी जिले के डेलांग अंतर्गत कैनालपड़ा गांव में एक युवक की खेत में काम करते समय मौत हो गई। केंदुझर में हरिचंदनपुर प्रखंड के हल्दियापड़ा में भी एक व्यक्ति की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया।
कटक में चौद्वार ब्रह्मपुर पंचायत के कंजिया गांव की एक महिला की वज्रपात गिरने से मौत हो गई। इसी तरह, गंजाम के भंजनगर के खारीगुडा गांव में बसंत गौड़ की मौत आंधी के दौरान मवेशी चराते समय हो गई।
नयागढ़ में सरणकुल पुलिस सीमा के अंतर्गत सिखरपुर गांव में वज्रपात से एक व्यक्ति की मौत हो गई और एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया।
मौसम विभाग ने पहले ही राज्य के कई हिस्सों में आंधी-तूफान की चेतावनी जारी कर दी थी और लोगों को आवश्यक सावधानी बरतने की सलाह दी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।