Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Odisha: जेईई मेन ओडिशा टॉपर बने अमृतांशु महांति, दिल्ली या मुम्बई आईआईटी में पढ़ाई करने का है सपना

    By Jagran NewsEdited By: Mohit Tripathi
    Updated: Thu, 09 Feb 2023 05:51 PM (IST)

    आईआईटी के साथ देश के विभिन्न इंजीनियरिंग पाठ्यक्रम में नाम लिखाने के लिए की गई जेईई मेन परीक्षा में साई इंटरनेशनल स्कूल के छात्र अमृतांशु महांति ने 99.974 नंबर प्राप्त कर ओडिशा टॉपर होने का गौरव हासिल किया है।

    Hero Image
    जेईई मेन ओडिशा टापर बना छात्र अमृतांशु महांति

    भुवनेश्वर, जागरण संवाददाता: आईआईटी के साथ देश के विभिन्न इंजीनियरिंग पाठ्यक्रम में नाम लिखाने के लिए की गई जेईई मेन परीक्षा में साई इंटरनेशनल स्कूल के छात्र अमृतांशु महांति ने 99.974 नंबर प्राप्त कर ओडिशा टॉपर होने का गौरव हासिल किया है। अमृतांशु की इस सफलता पर स्कूल की चेयरमैन डा. शिल्पी साहू ने बधाई देते हुए कहा है कि एक बार हमारे स्कूल के शिक्षक एवं छात्रों ने प्रदेश एवं स्कूल का नाम रोशन किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शुरू से रहे हैं बेहतर छात्र

    जानकारी के मुताबिक, ओडिशा टॉपर बने अमृतांशु ने भौतिक विज्ञान में 99.76, रसायन विज्ञान में 99.96 एवं गणित में 99.94 प्रतिशत नंबर प्राप्त किया है। उसी तरह से स्कूल के अन्य छात्रों ने भी बेहतर प्रदर्शन किया है। इसमें प्रियंका ने 99.949, संकेत दास ने 99.918, देवाशीष पटनायक ने 99.896, स्नेहिल संयोग ने 99.837, संकेत राउत ने 99.809 प्रतिशत नंबर प्राप्त किया है। स्कूल के 16 छात्र-छात्राओं ने 99 प्रतिशत से अदिक नंबर प्राप्त किया है जबकि 24 छात्र-छात्राओं ने 95 प्रतिशत से अधिक नंबर प्राप्त किया है। 31 छात्र-छात्राओं ने 90 प्रतिशत से अधिक नंबर रखा है।

    मुम्बई जाकर आईआईटी पढ़ने का है सपना

    प्रदेश टापर होने के बाद छात्र अमृतांशु ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा है कि प्रदेश टापर बनकर आज मुझे बहुत खुशी हो रही है। मैं दिन हर दिन 10 घंटे पढ़ाई करता था। अमृतांशु ने कहा कि गुरुजनों के सहयोग एवं माता-पिता की प्रेरणा से आज मुझे यह सफलता मिली है। किताबें पढ़ना, लिखना एवं चेस खेलना मुझे बहुत पसंद है। अमृतांशु ने कहा है कि दिल्ली या फिर मुम्बई आईआईटी में मैं पढ़ाई करना चाहता हूं।