Odisha High Court: ओडिशा हाई कोर्ट में 19 मई से 16 जून तक ग्रीष्मकालीन अवकाश
ओडिशा हाई कोर्ट में 19 मई से 16 जून तक ग्रीष्मकालीन अवकाश रहेगा। अवकाश के दौरान 8 दिनों के लिए विशेष अदालतें लगेंगी जिनमें महत्वपूर्ण मामलों की सुनवाई होगी। अवकाश के बाद 17 जून को अदालत फिर से खुलेगी। रजिस्ट्रार जनरल द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार छुट्टी के दिनों को छोड़कर हाई कोर्ट कार्यालय सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक खुला रहेगा।

संवाद सहयोगी, कटक। आगामी 19 से 16 जून तक हाई कोर्ट की ग्रीष्म अवकाश घोषणा किया गया है। गर्मियों की छुट्टी शुरू होने से पहले शुक्रवार को अदालत का आखिरी दिन था।
छुट्टी के बाद जून 17 को फिर से अदालत खुलेगा और स्वाभाविक तौर पर अदालत कार्य चलेगा। इस छुट्टी के दौरान हाई कोर्ट की अवकाशकालीन अदालत 8 दिन कार्य करेगी। यह बात हाई कोर्ट रजिस्टार जनरल की ओर से जारी विज्ञप्ति में स्पष्ट किया गया है।
इसी समय छुट्टी के दिन को छोड़ देने के बाद अन्य दोनों में हाई कोर्ट कार्यालय सुबह के 11:00 बजे से अपराह्न 3 बजे तक कार्य करेगा।
पहले अवकाश कालीन अदालत 20 मई को लगेगा । उसके बाद 23, 27, 30 में को अदालत कार्य करेगा। फिर जून 3, 4 ,10 और 13 तारीख को अवकाश कालीन अदालत कार्य करेगा। सभी तारीखों में विभिन्न अहम मामलों की सुनवाई किया जाएगा ।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।