Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Odisha Governor: बाल-बाल बचे ओडिशा के राज्यपाल, बारिश में ध्वस्त हुआ मंच

    Updated: Wed, 20 Aug 2025 10:46 AM (IST)

    भद्रक जिले में एक कार्यक्रम के दौरान बड़ा हादसा टल गया। ओडिशा के राज्यपाल डॉ. हरि बाबू कमभमपति जिस मंच पर मौजूद थे बारिश के कारण वह ढह गया। राज्यपाल और अन्य गणमान्य लोग समय रहते उतर गए और सुरक्षित रहे। राज्यपाल दो दिवसीय दौरे पर भद्रक पहुंचे थे। कार्यक्रम के दौरान तेज बारिश शुरू हो गई थी जिसके बाद मंच टूट गया।

    Hero Image
    ओडिशा के राज्यपाल डॉ. हरि बाबू कमभमपति(फाइल फोटो)

    जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर। भद्रक जिले में मंगलवार को एक बड़ा हादसा टल गया। ओडिशा के राज्यपाल डॉ. हरि बाबू कमभमपति जिस मंच पर कार्यक्रम में मौजूद थे, वह लगातार हो रही बारिश के चलते कुछ ही देर बाद ढह गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गनीमत रही कि राज्यपाल और अन्य गणमान्य लोग समय रहते मंच से उतर गए और सभी सुरक्षित रहे।

    जिला दौरे पर थे राज्यपाल

    राज्यपाल दो दिवसीय दौरे पर भद्रक पहुंचे थे। उन्होंने महिला उत्पादक समूहों और कदाबरंग औद्योगिक पार्क का निरीक्षण किया।

    इस दौरान उनके साथ भद्रक जिला कलेक्टर, स्थानीय विधायक, उच्च शिक्षा मंत्री और पूर्वी रेंज के डीआईजी भी मंच पर मौजूद थे।

    प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, कार्यक्रम के दौरान अचानक तेज बारिश शुरू हो गई। आयोजकों ने तुरंत राज्यपाल व अन्य अतिथियों को महिला महासंघ कार्यालय ले जाया। कुछ ही मिनटों बाद मंच का पिछला हिस्सा भरभराकर गिर पड़ा।

    अफरा-तफरी मची, पर राहत की सांस

    मंच टूटने की आवाज सुनते ही मौके पर अफरा-तफरी मच गई। लोग दहशत में आ गए, लेकिन राहत की बात रही कि किसी को कोई चोट नहीं आई। घटना ने सुरक्षा इंतजामों पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

    सुरक्षा प्रोटोकॉल की होगी समीक्षा

    अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचाव के लिए सुरक्षा मानकों की कड़ाई से समीक्षा की जाएगी।