Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Odisha Cabinet News: ओडिशा में हुआ मंत्रालयों का बंटवारा, सीएम और डिप्‍टी CM समेत किसे क्‍या मिला

    बीते बुधवार मोहन चरण माझी ने ओडिशा के नए सीएम पद की शपथ ली और उनके साथ दो डिप्टी सीएम ने भी शपथ ग्रहण की है। इनके अलावा 11 मंत्री और राज्य मंत्रियों ने भी शपथ ली। उनके शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सहित भाजपा के कई नेता भी शामिल हुए थे।

    By Jagran News Edited By: Shoyeb Ahmed Updated: Sat, 15 Jun 2024 09:10 PM (IST)
    Hero Image
    ओडिशा में हुआ मत्रांलय और विभागों का बंटवारा

    जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर। बीते बुधवार मोहन चरण माझी ने ओडिशा के नए सीएम पद की शपथ ली और उनके साथ दो डिप्टी सीएम ने भी शपथ ग्रहण की है। इनके अलावा 11 मंत्री और राज्य मंत्रियों ने भी शपथ ली।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उनके शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सहित भाजपा के कई नेता भी शामिल हुए।

    अब ओडिशा की नई सरकार के मंत्रालय और विभागों का बंटवारा भी किया जा चुका है। पढ़ें कि किस मंत्री को कौन सा मंत्रालय दिया गया है।

    सीएम माझी ने लिए ये विभाग

    मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी - गृह, लोक प्रशासन और लोक शिकायत, सूचना और जनसंपर्क, जल संसाधन, योजना और समन्वय विभाग, (अन्य विभाग आवंटित नहीं)

    उपमुख्यमंत्रियों को दिए गए ये विभाग

    1) कनक वर्धन सिंह देव - कृषि एवं किसान सशक्तिकरण एवं ऊर्जा

    2) प्रभाती परिडा - महिला एवं बाल विकास, मिशन शक्ति एवं पर्यटन

    किस कैबिनेट मंत्री को मिला कौन-सा विभाग

    1) सुरेश पुजारी - राजस्व एवं आपदा प्रबंधन

    2) रवि नारायण नायक - ग्राम विकास,  पंचायतराज एवं पेयजल

    3) नित्यानंद गंड - स्कूल सार्वजनिक शिक्षा, अनुसूचित जाति और जनजाति विकास और पिछड़ा वर्ग कल्याण, समाज कल्याण और अधिकारिता

    4) कृष्णचंद्र पात्र - खाद्य आपूर्ति और शिविर कल्याण, विज्ञान और प्रौद्योगिकी

    5) पृथ्वीराज हरिचंदन - कानून, पुत्र और अबकारी

    6)डॉ.  मुकेश महालिंग - स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, संसदीय कार्य, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी

    7) विभु भूषण जेना - व्यापार और परिवहन, इस्पात और खनन

    8) डॉ. कृष्णचंद्र महापात्र - आवास और शहरी विकास, सामान्य शिकायत राज्य मंत्री स्वतंत्र

    9) गणेश राम सिंह खुंटिया - वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन, श्रम एवं रोजगार राज्य बीमा

    10) सूर्यवंशी सूरज - उच्च शिक्षा, खेल और युवा मामले, ओरध्य भाषा साहित्य और संस्कृति

    11) प्रदीप बलसामंत - सहकारिता, हस्तशिल्प, कपड़ा और हस्तशिल्प

    12) गोकुलानंद मल्लिक - मत्स्य पालन और पशुधन विकास, सूक्ष्म और खाद्य और मध्यम उद्यम

    13) संपद स्वाईं - उद्योग, कौशल विकास और व्यावसायिक शिक्षा 

    ये भी पढे़ं-

    Naveen Patnaik Security : पूर्व CM नवीन पटनायक की सुरक्षा घटी, ओडिशा में नई सरकार का बड़ा एक्शन

    Odisha News: चुनाव के बाद कम होती दिखीं भाजपा-बीजद की तल्खियां, पीएम मोदी-पटनायक आपस में बात करते दिखे