Odisha Crime News: शैतान पिता ने 7 माह की बच्ची को जमीन पर पटका, हुई दर्दनाक मौत!
ओडिशा के ढेंकानाल जिले में एक पिता ने पारिवारिक कलह के चलते अपनी 7 महीने की बच्ची को जमीन पर पटक कर मार डाला। आरोपी संजय चातार मयूरभंज का रहने वाला है और दो साल से ससुराल में रह रहा था। पत्नी के साथ उसका अक्सर झगड़ा होता था। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपी पिता अस्पताल में भर्ती है।

जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर। ओडिशा के ढेंकानाल जिले के कंकड़ाहड़ थाने क्षेत्र की कंटापाल 4 नंबर कलोनी के अंतर्गत नोटरीपसी एक दिल को दहला देने वाली घटना सामने आयी है। सैतान पिता ने अपने 7 माह की बच्ची को जमीन पर पटक कर मौत के घाट उतार दिया।
मिली जानकारी के मुताबिक सैतान पिता संजय चातार ने पारिवारिक कलह के कारण अपनी बच्ची की निर्मम हत्या की है। हालांकि, इस घटना की खबर सामने आते ही स्थानीय लोगों ने आरोपी संजय की जमकर पिटाई कर दी।
इससे उसे गंभीर हालत में ढेंकानाल जिला मुख्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है।संजय का घर मयूरभंज जिले में बताया जा रहा है।
शादी के बाद से ही पत्नी के साथ मारपीट करता था संजय
गौरतलब है कि जाजपुर जिले के डुबुरी में मजदूरी करने के दौरान कंटापाल 4 नंबर कॉलोनी की जननी मुंडा से प्रेम विवाह किया था।
संजय दो साल से अपने ससुराल में रहता था और नोटरीपसी में ट्रैक्टर गाड़ी में मजदूर के रूप में काम कर रहा था। शादी के बाद से ही संजय अपनी पत्नी जननी के साथ मारपीट करता था।
सोमवार को जब वह चावल खरीदने के लिए बाजार निकला। इस दौरान, पति-पत्नी के बीच झगड़ा हो गया। पिसाच पिता ने कहा कि वह बच्ची को हमेशा के लिए रास्ते से हटा देगा और फिर उसे जमीन पर पटककर मार डाला। सूचना मिलने पर कंकड़ाहाड़ पुलिस मौके पर पहुंची और आगे की जांच जारी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।