Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Odisha News: ओडिशा में होगी 11 अतिरिक्त जिला जज कोर्ट की स्थापना, इन जिलों को लेकर अधिसूचना जारी

    Updated: Mon, 04 Aug 2025 09:16 PM (IST)

    ओडिशा सरकार ने जनता को त्वरित न्याय दिलाने के लिए 11 अतिरिक्त जिला जज कोर्ट स्थापित करने की अधिसूचना जारी की है। पुरी नयागढ़ और केंद्रापड़ा में विजिलेंस कोर्ट खुलेंगे। इसके अतिरिक्त पुरी के पिपिली नयागढ़ के रणपुर खुर्दा के बाणपुर समेत कई अन्य स्थानों पर भी अतिरिक्त जिला जज कोर्ट स्थापित किए जाएंगे। विधि विभाग ने इस संबंध में अधिसूचना जारी की है।

    Hero Image
    ओडिशा में होगी 11 अतिरिक्त जिला जज कोर्ट की स्थापना

    जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर। जनता को त्वरित न्याय प्रदान करने के उद्देश्य से राज्य सरकार की ओर से 11 अतिरिक्त जिला जज कोर्ट की स्थापना को लेकर अधिसूचना जारी की गई है।

    इस क्रम में, आज 4 अगस्त 2025 को राज्य सरकार की ओर से पुरी, नयागढ़ और केंद्रापड़ा जिलों में एक-एक अतिरिक्त जिला जज (विजिलेंस) कोर्ट की स्थापना हेतु अधिसूचना प्रकाशित की गई है।

    इसके अलावा, पुरी जिले के पिपिली, नयागढ़ जिले के रणपुर, खुर्दा जिले के बाणपुर, भद्रक जिले के वासुदेवपुर, अनुगुल जिले के तालचेर, सुंदरगढ़ जिले के राजगांगपुर, कटक जिले के बांकी और कंधमाल जिले के जी. उदयगिरी में भी एक-एक अतिरिक्त जिला जज कोर्ट की स्थापना हेतु विधि विभाग की ओर से अधिसूचना जारी की गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें