ओडिशा में नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 6 जगहों पर छापेमारी; 11 लोग गिरफ्तार
ओडिशा में आबकारी विभाग और पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए हेरोइन ब्राउन शुगर और गांजा की भारी मात्रा में जब्ती की है। कटक पारादीप जगतसिंहपुर गंजाम और भुवनेश्वर में छापेमारी की गई जिसमें 11 लोग गिरफ्तार हुए जिनमें एक महिला भी शामिल है। कटक में 182 ग्राम हेरोइन जब्त की गई जिसकी कीमत 18.20 लाख रुपये है। पुलिस नशे के कारोबार के नेटवर्क की जांच कर रही है।

जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर। ओडिशा में नशे के कारोबार के खिलाफ आबकारी विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए हेरोइन, ब्राउन शुगर और गांजा की भारी खेप बरामद की है। इस दौरान 11 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें एक महिला भी शामिल है।
पहली कार्रवाई कटक शहर के मंगलाबाग थाना क्षेत्र में हुई। पुलिस ने महानदी नदी तट स्थित हाड़िया पाठा इलाके में छापा मारकर 24.47 ग्राम ब्राउन शुगर जब्त की।
मौके से तीन आरोपियों – शेख मिराज, शेख आदिल और शेख (कैंटोनमेंट क्षेत्र निवासी) – को पकड़ा गया। इनके पास से तीन मोबाइल फोन और ट्रेन टिकट भी मिले।
इसके बाद कटक के ही सीडीए सेक्टर-6 में आबकारी विभाग की फ्लाइंग स्क्वाड ने 182 ग्राम हेरोइन जब्त की। इस मामले में 18 वर्षीय सिशान विश्वास को गिरफ्तार किया गया। बरामद हेरोइन की बाजार कीमत लगभग 18.20 लाख रुपये बताई जा रही है।
इसी कड़ी में पारादीप लॉक पुलिस ने 21 ग्राम ब्राउन शुगर बेचने की योजना बना रहे तीन आरोपियों को दबोच लिया। हालांकि, मुख्य आरोपी फरार होने में सफल रहा। पुलिस ने उनके पास से 1,800 रुपये नगद और तीन मोबाइल फोन बरामद किए।
35 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ पकड़ा
जगतसिंहपुर जिले के गोपालसागर इलाके से भी एक व्यक्ति को 35 ग्राम ब्राउन शुगर और नगदी के साथ पकड़ा गया। वहीं गंजाम जिले में पाटापुर-पूडामारी मार्ग पर वाहनों की जांच के दौरान एक यात्री ऑटो से 24 किलो गांजा बरामद किया गया। ऑटो चालक को गिरफ्तार कर आटो को जब्त कर लिया गया।
भुवनेश्वर के भरतपुर क्षेत्र के चारी चौक इलाके में आबकारी विभाग और पुलिस की संयुक्त छापेमारी में अशोक विश्वास नामक व्यक्ति को 1.9 किलो गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया।
इसके अलावा जटनी इलाके के कुदियारी बाजार में पुलिस ने पुष्पाबती घोष नामक महिला को 2 किलो गांजा और 10 हजार रुपये नगद के साथ दबोच लिया।
अधिकारियों का कहना है कि सभी मामलों की अलग-अलग जांच की जा रही है और नशे के नेटवर्क की जड़ तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।