Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    New Year: नए साल के जश्न में सराबोर ओडिशा, Bollywood Songs पर थिरके युवा तो बुजुर्गों ने भी लगाए ठुमके

    By Sheshnath Rai Edited By: Shashank Shekhar
    Updated: Sat, 30 Dec 2023 04:34 PM (IST)

    ओडिशा की राजधानी में नए साल के आगमन से पहले अब वहां नव वर्ष की धूम शुरू हो गई है। ऐसे में प्रदर्शनी मैदान में आयोजित क्वांजा कार्यक्रम में बालीवुड के स्टार संगीतकारों ने अपनी प्रस्तुती से समा बांधी। इन सुरों पर वहां मौजूद तमाम दर्शक झूमते नजर आए। वहीं देर रात ये युवा ब्रिगेड थिरकते दिखे तो बुजुर्ग भी ठुमके लगाए।

    Hero Image
    नए साल के जश्न में सराबोर ओडिशा, Bollywood Songs पर थिरके युवा तो बुजुर्गों ने भी लगाए ठुमके

    जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर। ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में नए साल आने से पहले ही नववर्ष की धूम शुरू हो गई है। शुक्रवार शाम को प्रदर्शनी मैदान में आयोजित क्वांजा कार्यक्रम में पहुंचे बालीवुड के स्टार संगीतकारों ने समा बांध दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बॉलीवुड के प्रख्यात गायक जेडेन, प्रसिद्ध बैंड ट्वीन स्ट्रिंग्स व मैगनेटिक डीजे तुषार की मनमोहक प्रस्तुति पर देर रात तक युवाओं की टोली थिरकती रही तो वहीं बुजुर्गों ने भी जमकर ठुमके लगाए।

    इन गानों पर जमकर थिरके युवा ब्रिगेड

    जानकारी के मुताबिक, बॉलीवुड के इन प्रसिद्ध गायकों को लाइव सुनने के लिए काफी संख्या में युवा-युवतियों का जमावड़ा हुआ। बॉलीवुड के इन प्रख्यात कलाकारों ने युवाओं जैसे ही ये कबीरा मान जा.... गीत सुनाई युवाओं के सोर से पूरा मैदान गुंजयमान हो गया।

    इसके अलावा क्यों चलती है पवन, क्यों मचलता है मन, क्यों होता है प्यारा ना तुम जानो ना हम...., कैसे ना हुई खबर, कैसे ना पता लगा तुझे...., छाप तिलक सब छीनी रे मोसे नैना मिलैके..., तुम्ही हो बंधु सखा तुम्ही हो जैसी गीतों से माहौल को पूरी तरह से यादगार बना दिया।

    सुरक्षा के कड़े इंतजाम के बीच रहा जश्न का माहौल

    वहीं, इन कलाकारों को लाइव सुनने आने वाले युवा भी देर रात तक झूमते-गाते रहे। उत्सव में जान तो तब आ गई जब 80 बसंत पार कर चुके लक्ष्मण महिपाल ने ठुमके लगाए तो पूरा प्रदर्शनी मैदान तालियों की गूंज से गुंजयमान हो गया।

    आयोजक प्रणव महिपाल, वत्सल पतंग्या एवं अनमोल दास ने बताया कि युवाओं की मांग को देखते हुए ही नव वर्ष पहले इस तरह के जश्न का आयोजन किया गया था। वहीं, समारोह में युवाओं की भारी भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन की तरफ से सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे।

    ये भी पढ़ें: अटपटा है पर सच है... यहां कुत्तों के लिए बनेगा श्मशान घाट, शव को लाने के लिए बीएमसी की घूमेंगी तीन गाड़ियां

    ये भी पढ़ें: Covid in Odisha: ओडिशा में बढ़ रहे कोरोना के मामले, स्वास्थ्य विभाग ने जारी किए दस दिशा निर्देश