ओडिशा के डीजीपी ने एंटी-माओवादी अभियान में घायल एसओजी जवान से की मुलाकात
ओडिशा के डीजीपी वाई. बी. खुरानिया ने बरहमपुर में एमकेसीजी मेडिकल कॉलेज में एंटी-माओवादी अभियान में घायल जवान प्रेमचंद्र माझी से मुलाकात की। उन्होंने जवान का हालचाल जाना और बेहतर इलाज का आश्वासन दिया। गंजाम-कंधमाल सीमा पर माओवादियों के हमले में माझी घायल हुए थे। परिवहन मंत्री भी डीजीपी के साथ मौजूद रहे।

जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर। ओडिशा के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) वाई. बी. खुरानिया ने शनिवार को बरहमपुर स्थित एमकेसीजी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (एमकेसीजी) का दौरा कर विशेष अभियान समूह (एसओजी) के जवान प्रेमचंद्र माझी से मुलाकात की।
माझी हाल ही में हुए एंटी-माओवादी अभियान के दौरान गंभीर रूप से गोली लगने से घायल हो गए थे। सूत्रों के अनुसार, गंजाम–कंधमाल सीमा पर चलाए जा रहे सर्च अभियान के दौरान माओवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी कर दी थी, जिसमें माझी गंभीर रूप से घायल हो गए।
उन्हें तुरंत इलाज के लिए एमकेसीजी मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां चिकित्सकों की देखरेख में उनका उपचार चल रहा है।
दौरे के दौरान डीजीपी खुरानिया ने घायल जवान से व्यक्तिगत रूप से बातचीत की और दिए जा रहे इलाज की जानकारी ली। उन्होंने अस्पताल प्रशासन और डॉक्टरों से भी आवश्यक इंतजामों पर चर्चा की ताकि माझी को बेहतर से बेहतर चिकित्सा सुविधा मिल सके।
खुरानिया ने जवान के परिवार को यह भी आश्वासन दिया कि यदि उन्नत इलाज की आवश्यकता होगी तो राज्य सरकार उनकी दूसरी अस्पताल में शिफ्टिंग की व्यवस्था करेगी।
इस मौके पर परिवहन मंत्री विभूति भूषण जेना भी डीजीपी के साथ मौजूद रहे। उन्होंने भी डॉक्टरों से बातचीत की और घायल जवान के परिवार के प्रति एकजुटता व्यक्त की।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।