Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अपनी मां को पीठ पर लादकर 8 किलोमीटर पैदल चली बेटी, अस्पताल पहुंचते हुई मौत; जिम्मेदार कौन?

    Updated: Sat, 02 Aug 2025 12:19 PM (IST)

    ओडिशा में एक दुखद घटना में कंधमाल जिले के एक गांव में सड़क न होने के कारण एक बेटी को अपनी बीमार मां को 8 किलोमीटर तक पीठ पर लादकर अस्पताल ले जाना पड़ा। सांप काटने के बाद गांव में एम्बुलेंस के न पहुंच पाने के कारण बेटी ने यह कदम उठाया लेकिन अस्पताल पहुंचने पर मां की जान नहीं बच सकी।

    Hero Image
    मां को इलाज के लिए 8 किलोमीटर तक पीठ पर लादकर ले गई बेटी। जागरण फोटो

    जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर। ओडिशा में एक बार फिर सरकारी सिस्टम की पोल खोलती हुई दिल दहला देने वाली घटना सामने आयी है। गांव में रास्ता नहीं होने से बेटी को अपनी विधवा मां को इलाज के लिए 8 किमी. तक पीठ पर लादकर ले जाना पड़ा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके बावजूद भी वह अपनी मां की जान नहीं बचा पाई। तुमड़ीबंध अस्पताल पहुंचने के बाद डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज कर महिला को बालीगुड़ा मेडिकल के लिए स्थानांतरित कर दिया। यहां डॉक्टरों ने पालमाडु माझी (45) को मृत घोषित कर दिया। घटना कंधमाल जिले के तुमड़ीबंध प्रखंड, मुंडीगड़ पंचायत अंतर्गत बलुमाडू गांव की है।

    जानकारी के मुताबिक पालमाडु माझी अपने घर के बगीचे में काम कर रही थी, इसी दौरान उन्हें एक विषधर सांप ने काट लिया। यह बात जानने के तुरन्त बाद घर में रहने वाली बेटी ने एम्बुलेंस को फोन किया।

    हालांकि गांव में जाने के लिए रास्ता नहीं होने से एम्बुलेंस गांव तक नहीं पहुंच पाई। इससे बेटी ने अपनी पीठ पर मां को लादकर तुमुड़ीबंध अस्पताल पहुंची। यहां पर प्राथमिक उपचार के बाद डाक्टरों ने उन्हें बालीगुड़ा अस्पताल के लिए स्थानांतरित कर दिया।

    हालांकि, तब तक बहुत देर हो चुकी थी। बालीगुड़ा अस्पताल में महिला ने दम तोड़ दिया। इस संदर्भ में तुमुड़ीबंध थाना में केस नंबर 7 बटा 25 के तहत एक अपमृत्यु मामला दायर किया गया है। तुमुड़ीबंध पुलिस बालीगुड़ा अस्पताल पहुंची।

    शव का पोस्टमार्टम किया गया। वहीं ग्रामीणों का कहना है कि यदि गांव के लिए सड़क होती तो एम्बुलेंस से उन्हें तुरन्त अस्पताल पहुंचा दिया गया होता और आज यह हादसा नहीं हुआ होता।