Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बुआ-भतीजे को हुआ प्यार, गांववालों ने दोनों को पकड़कर हल में बैल की जगह बांधा; VIDEO वायरल

    Updated: Fri, 11 Jul 2025 08:19 PM (IST)

    रायगड़ा जिले में एक प्रेमी युगल को गांववालों ने अमानवीय सजा दी। उन्हें बैलों की जगह हल से बांधकर खेत जुतवाया गया क्योंकि वे रिश्ते में थे और गांव की परंपरा के अनुसार यह वर्जित था। घटना का वीडियो वायरल होने पर पुलिस जांच कर रही है। इस घटना के बाद प्रेमी युगल को गांव से निकाल दिया गया।

    Hero Image
    बुआ-भतीजे को हुआ प्यार, गांववालों ने दोनों को पकड़कर हल में बैल की जगह बांधा

    संवाद सहयोगी, संबलपुर। आज जब इंसान चांद पर पहुंचने के बाद मंगल ग्रह पर पहुंचने की तैयारी कर रहा है, वहीं भारत जैसे देश के कई इलाकों में पुरानी परंपरा जारी है और इसका उल्लंघन करने वालों को सामाजिक बहिष्कार और अन्य पीड़ादायक मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसा ही एक मामला शुक्रवार के दिन सुर्खियों में है। दक्षिण ओड़िशा के रायगड़ा जिले में गांववालों ने मिलकर एक प्रेमी युगल को बैलों के स्थान पर हल से बांध दिया और खेत जुतवाया।

    इसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद पुलिस घटना की जांच पड़ताल कर रही है। खबर है कि इस अमानवीय घटना के बाद प्रेमीयुगल को गांव से कहीं खदेड दिया गया है।

    प्राप्त जानकारी के अनुसार, रायगड़ा जिला के कल्याणसिंहपुर ब्लॉक अंतर्गत शिकरपाल पंचायत के कंजामजोड़ी गांव में शुक्रवार के दिन गांववालों ने मिलकर लाक सारका और उसकी प्रेमिका कोड़िया सारका को हल से बांधकर खेत जुतवाया।

    दोनों का कसूर इतना था कि दोनों आपस में प्रेम करते हैं और गांववालों ने उन्हें एक साथ देख लिया था। इसे लेकर गांव में बैठक बुलाए जाने के बाद प्रेमी युगल को बैलों के स्थान पर हल से बांधने और खेत जुतवाने का निर्णय लिया गया।

    दोनों को गांव की देवी के मंदिर पर लाया गया। वहां पूजा अर्चना के बाद प्रेमी युगल को जबरन हल से बांधने के बाद खेत जुतवाया गया। इस दौरान डंडे से उनकी पिटाई भी की गई।

    दोनों के बीच बुआ-भतीजे का रिश्ता

    बताया गया है कि लाक और कोड़िया रिश्ते में भतीजा और बुआ हैं। गांव में प्रचलित परंपरा के अनुसार, अपने ही वंश में विवाह करना वर्जित है। लाक और कोड़िया के बीच रक्त संपर्क (Blood Relation) होने से उनके बीच प्रेम को लेकर गांववालों ने उनके साथ ऐसा अमानवीय अत्याचार किया।

    इस घटना के बाद, रायगड़ा जिला पुलिस अधीक्षक एस. स्वाति कुमार की ओर से बताया गया है कि यह मामला सामने आने के बाद पुलिस जांच पड़ताल एक रही है और इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

    comedy show banner