Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Odisha News: '2 दिन पहले हो गई थी सौम्याश्री की मौत'; पूर्व मंत्री के दावे से ओडिशा में मचेगा सियासी बवाल

    By Sheshnath Rai Edited By: Rajesh Kumar
    Updated: Tue, 15 Jul 2025 12:22 PM (IST)

    ओडिशा में पूर्व मंत्री सुर राउतराय ने छात्रा सौम्याश्री की आत्महत्या मामले में दावा किया कि उसकी मृत्यु राष्ट्रपति के दौरे के कारण छिपाई गई। उन्होंने मोहन माझी सरकार पर महिलाओं पर अत्याचार बढ़ने का आरोप लगाया और सौम्याश्री के परिवार को 5 करोड़ रुपये मुआवजा देने की मांग की। बीजद ने भी पीड़ित परिवार को 2 करोड़ रुपये की सहायता और दोषियों पर कार्रवाई की मांग की।

    Hero Image
    पीड़ित छात्रा की मौत 2 दिन पहले हो गई थी: कांग्रेस। जागरण

    जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर। ओडिशा में पूर्व मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता सुर राउतराय ने छात्रा सौम्याश्री के आत्मदाह मामले में बड़ा दावा किया है। उन्होंने आरोप लगाया है कि पीड़ित छात्रा की मौत 2 दिन पहले हो गई थी।

    राउतराय ने दावा करते हुए कहा है कि केवल राष्ट्रपति के ओडिशा दौरे को देखते हुए पीड़ित छात्रा को अस्पताल में रखा गया था। कांग्रेस नेता ने कहा कि मोहन चरण माझी सरकार में महिलाओं पर अत्याचार बढ़ गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दुष्कर्म की घटनाएं बढ़ गई हैं। एफएम कालेज की छात्रा सौम्यश्री एक मेधावी छात्रा थी। उसके परिवार को 20 लाख नहीं 5 करोड़ रुपया सरकार प्रदान करे और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करे।

    पीड़ित परिवार को 2 करोड़ रुपये देने की मांग

    सौम्यश्री की मृत्यु घटना के बाद बीजू जनता दल ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। बीजद ने कहा है कि बीजू जनता दल एवं बीजद छात्र संगठन इस घटना के खिलाफ पूरे राज्य में आंदोलन करेगी। प्रत्येक कालेज के सामने छात्र बीजद संगठन आंदोलन करेंगे।

    बीजद ने कहा है पीड़ित परिवार को 20 लाख नहीं दो करोड़ रुपये की सहायता राशि दी जाए और जो भी जिम्मेदार हैं, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। बीजद ने कहा है कि पिछले 13 महीनों में शांतिप्रिय ओडिशा में अशांति रही है। कानून व्यवस्था जर्जर हालत में है।

    आगे कहा कि शासन व्यवस्था की शिथिलता के कारण प्रदेश में अराजकता बढ़ रही है। भाजपा सरकार के सत्ता में आने के बाद राज्यपाल के बेटे द्वारा एक सरकारी अधिकारी की पिटाई करने से लेकर न्याय के लिए खुद को आग लगाने तक ओडिशा सरकार ने शासन प्रणाली पर सवाल उठाए हैं।

    comedy show banner
    comedy show banner