Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Odisha Congress: भुवनेश्वर जिला कांग्रेस में अध्यक्ष पद की जंग दिलचस्प, बढ़ रही है सियासी सरगर्मी

    Updated: Fri, 05 Sep 2025 11:34 AM (IST)

    ओडिशा कांग्रेस में जिला अध्यक्ष चयन की प्रक्रिया शुरू हो गई है जिससे भुवनेश्वर में राजनीतिक माहौल गरमा गया है। एआईसीसी के पर्यवेक्षक जे.डी. शीलम स्थानीय नेताओं से चर्चा कर रहे हैं। सूत्रों के अनुसार 11 इच्छुक नेताओं ने फॉर्म लिया है जिनमें से 3 ने आवेदन कर दिया है। पर्यवेक्षक छह नामों की सूची बनाएंगे जिसमें एससी एसटी महिला ओबीसी और अल्पसंख्यक वर्गों के नेताओं को प्राथमिकता दी जाएगी।

    Hero Image
    भुवनेश्वर जिला कांग्रेस में अध्यक्ष पद की जंग दिलचस्प

    जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर। ओडिशा कांग्रेस में संगठन सृजन अभियान के तहत जिला अध्यक्ष चयन की प्रक्रिया शुरू होते ही भुवनेश्वर में सियासी सरगर्मी तेज हो गई है। एआईसीसी के पर्यवेक्षक जे.डी. शीलम शहर पहुंचकर स्थानीय नेताओं से चर्चा में जुट गए हैं। सूत्रों की मानें तो अब तक 11 इच्छुक नेताओं ने फॉर्म लिया है, जिनमें से 3 ने आधिकारिक आवेदन भी कर दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानकारी के अनुसार पर्यवेक्षक छह नामों की सूची तैयार करेंगे। इसमें एससी, एसटी, महिला, ओबीसी और अल्पसंख्यक वर्गों के नेताओं को प्राथमिकता दी जाएगी। फिलहाल इस दौड़ में वर्तमान जिला संयोजक विश्वजीत दास, पूर्व विधानसभा प्रत्याशी प्रकाश जेना और युवा चेहरा अभिलाष मानिया शामिल हैं।

    पार्टी प्रवक्ताओं में से कुछ ने भी फॉर्म खरीदा है। आवेदन की प्रक्रिया 3 दिन तक और जारी रहेगी, ऐसे में दावेदारों की संख्या और बढ़ने की संभावना है। अंतिम सूची 14 सितंबर तक तैयार की जाएगी।

    वर्तमान संयोजक विश्वजीत दास का दावा सबसे मजबूत माना जा रहा है। छात्र कांग्रेस से राजनीति शुरू करने वाले दास ने भुवनेश्वर में संगठन को मजबूती दी है और स्थानीय नेताओं से उनके अच्छे संबंध हैं।

    हालांकि, अभिलाष मानिया के मैदान में उतरने से कांग्रेस खेमे में हलचल तेज हो गई है। कहा जा रहा है कि राहुल गांधी के युवा नेतृत्व को तरजीह देने और अभिलाष के पीछे पार्टी के एक अलग गुट खड़ा होने से मुकाबला दिलचस्प बन गया है।

    इधर, पिछले विधानसभा चुनाव में भुवनेश्वर मध्य से कांग्रेस प्रत्याशी रहे प्रकाश जेना भी इस दौड़ में शामिल हैं। हालांकि, वे अंत तक टिके रहेंगे या आवेदन वापस लेंगे, इस पर सबकी नजरें टिकी हुई हैं।

    comedy show banner
    comedy show banner