Odisha: कांग्रेस ने BJD के पूर्व सांसद पर लगाया नक्सलियों को चंदा देने का आरोप, बोले-क्राइम ब्रांच करे जांच
Odisha ओडिशा कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गणेश्वर बेहरा ने रायगड़ा जिले के बीजू जनता दल के नेता एन भास्कर राव पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने राज्य सरकार और पुलिस प्रशासन दोनों पर भी सवाल उठाए हैं। कांग्रेस ने मामले को लेकर जनता के बीच जाने की चेतावनी दी है।
भुवनेश्वर, जागरण संवाददाता। कांग्रेस ने रायगड़ा जिले के बीजू जनता दल के नेता और पूर्व सांसद एन भास्कर राव पर गंभीर आरोप लगाए हैं। कांग्रेस ने आरोप लगाते हुए कहा है कि पूर्व सांसद राव, नक्सलियों को वित्तीय सहायता दे रहे हैं। इस मामले की अपराध शाखा के जरिए जांच कराई जाए।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी (पीसीसी) मीडिया सेल के अध्यक्ष गणेश्वर बेहरा ने यहां कांग्रेस भवन में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने रायगड़ा बीजद नेता एन भास्कर राव पर नक्सलियों की आर्थिक मदद करने का आरोप लगाते लगाया और इसकी अपराध शाखा से जांच कराने की मांग की है।
शिकायत का ब्योरा देते हुए बेहरा ने कहा कि रायगड़ा ट्रक ओनर्स एसोसिएशन के सदस्यों ने मीडिया को बताया था कि नक्सलियों को फंड देने के लिए उनसे प्रति ट्रक 50 रुपये का चंदा एकत्र किया जा रहा है। यदि यह आरोप सही है तो यह घातक है।
कांग्रेस नेता ने बताया कि 18 अप्रैल, 2023 को ट्रक मालिक संघ ने रायगड़ा पुलिस स्टेशन में भास्कर राव के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस दोनों ही मामलों में चुप है। क्या कानून अब अपने तरीके से चल रहा है या बीजद के रास्ते पर। उन्होंने सवाल करते हुए कहा है कि कानून अपना काम करेगा, यह दृढ़ोक्ति भी अब सुनने को नहीं मिल रही है।
उन्होंने आगे कहा कि जिला कांग्रेस की ओर से सांसद सप्तगिरी उलाका और जिला कांग्रेस अध्यक्ष ने 25 अप्रैल को प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई थी और मामले की जांच की मांग की थी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। उन्होंने सत्ताधारी दल से तीन सवाल पूछे कि अब राज्य सरकार किसके हित में है? कानून के साथ या अपराधियों के साथ?
दूसरी बात, नक्सलवाद विरोधी मुद्दे पर सरकार और सरकारी दल के बीच परस्पर विरोधी रुख क्यों है? तीसरा, चूंकि माओवादियों का मुकाबला करना केंद्र और राज्य दोनों सरकारों की संयुक्त जिम्मेदारी है, तो केंद्र सरकार का गृह मंत्रालय इस संवेदनशील मामले पर चुप क्यों है?
कांग्रेस ने दी लोगों के बीच जाने की चेतावनी
कांग्रेस नेता ने चेतावनी दी कि अन्यथा कांग्रेस इस मुद्दे को उठाएगी और लोगों के बीच जाएगी। संवाददाता सम्मेलन में पीसीसी प्रवक्ता अमिय पांडव, रजनी कुमार मोहंती और दीपक कुमार महापात्र मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।